Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Ram Mandir Gate Closed: भीड़ की वजह से राम मंदिर में एंट्री बंद, दर्शन के समय में हो सकता है बदलाव

Ram Mandir Gate Closed: भीड़ की वजह से राम मंदिर में एंट्री बंद, दर्शन के समय में हो सकता है बदलाव

अयोध्या/नई दिल्ली। रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार सुबह से आम भक्तों के लिए कपाट खुलने के बाद राम मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्‍या में भीड़ उमड़ आई है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए दर्शनों के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि उसे मैनेज कर पाने में दिक्‍कत आ […]

Advertisement
ayodhya ram mandir
  • January 23, 2024 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अयोध्या/नई दिल्ली। रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार सुबह से आम भक्तों के लिए कपाट खुलने के बाद राम मंदिर में दर्शन के लिए हजारों की संख्‍या में भीड़ उमड़ आई है। सुबह 7 बजे से शुरू हुए दर्शनों के बाद भीड़ इतनी बढ़ गई कि उसे मैनेज कर पाने में दिक्‍कत आ रही थी, नतीजतन पैरा मिलिट्री फोर्स को भी यहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था में लगाया गया है। लगभग पौने नौ बजे मंदिर में प्रवेश बंद कर दिया गया, लेकिन बाहर निकलने का रास्‍ता खोला गया है। बैरिकेटिंग लगाकर रास्ते को बंद किया गया है और सिर्फ बाहर जाने दिया जा रहा है।

उमड़ी भारी भीड़

अयोध्या के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार की सुबह जब आम भक्तों के लिए रामलला के कपाट खुले तो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 3 बजे से ही लोग कतार में खड़े नजर आए। हालात ऐसे हो गए कि मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हालात काबू में करना मुश्किल हो गए। इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स को मोर्चे पर लगाया गया तथा इसके बाद कण्ट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाया गया।

बढ़ाया जा सकता है टाइम

फिलहाल स्थिति यह है कि पुलिस भी मंदिर परिसर तक नहीं पहुंच पा रही है। बता दें कि श्रद्धालुओं को यह पता नहीं था कि मंदिर परिसर में क्या-क्या ले जा सकते हैं और क्या नहीं। वहां लॉकर की व्यवस्था है, लेकिन आज की भीड़ को देखते हुए वो भी कम लग रहा है। फिलहाल फोर्स स्थिति को संभालने में जुटी हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि दर्शन का टाइम भी बढ़ाया जा सकता है।

Advertisement