Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Mahindra Marksman: अयोध्या में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया ये मेड इन इंडिया बुलेटप्रूफ वाहन, जानें खासियत

Mahindra Marksman: अयोध्या में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया ये मेड इन इंडिया बुलेटप्रूफ वाहन, जानें खासियत

नई दिल्ली। अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जहां सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली है। इस दौरान सरकार ने AI कैमरों से लेकर ड्रोन जैसे तकनीक का सहारा लिया। बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से […]

Advertisement
Mahindra Marksman: अयोध्या में सुरक्षा के लिए तैनात किया गया ये मेड इन इंडिया बुलेटप्रूफ वाहन, जानें खासियत
  • January 22, 2024 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। जहां सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली है। इस दौरान सरकार ने AI कैमरों से लेकर ड्रोन जैसे तकनीक का सहारा लिया। बता दें कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से मेड इन इंडिया बुलेट प्रूफ वाहनों को तैनात किया गया। जिन्हें महिंद्रा ने तैयार किया है। इसका नाम महिंद्रा मार्क्समैन ( Mahindra Marksman) है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाड़ी पर बंदूक की गोलियों के अलावा ग्रेनेड भी बेअसर हैं। इसमें 6 लोग आराम से बैठकर, किसी भी मुश्किल सफर पर जा सकते हैं।

जानें महिंद्रा मार्क्समैन (Mahindra Marksman) की खासियत

दरअसल, Mahindra Marksman एक बख़्तरबंद कैप्सूल-बेस्ड हल्की बुलेटप्रूफ व्हीकल है। जिसका इस्तेमाल अर्धसैनिक, पुलिस और रक्षा बलों को छोटे हथियारों, आग और ग्रेनेड हमलों से बचाव के लिए किया जाता है। इसे चारों तरफ से प्रोटेक्ट किया गया है। इसकी विंड स्क्रीन पर भी जाल लगा है। इस महिंद्रा मार्क्समैन में मशीन गन माउंट, पैसेंजर कंपार्टमेंट में 5 साइड आर्मरिंग, सात फायरिंग क्रू पोर्ट, रियर व्यू कैमरै और LCD स्क्रीन भी मिलती है। यह मशीनगन और राइफल्स फायरिंग से चौतरफा सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है।

दो इंजन का विकल्प

बता दें कि इसमें दो इंजन का ऑपशन मिलता है- 2.2 लीटर, एम-हॉक CRDe, टर्बो चार्ज्ड इंटरकूल्ड डीआई और 2.6 लीटर, टर्बो चार्ज्ड इंटरकूल्ड डीआई। साथ ही गियरबॉक्स के रूप में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4WD की सुविधा मिलती है। इस गाड़ी का वजन 3200 किग्रा है और इसकी टॉप स्पीड 120 km/h की है। यही नहीं, यह गाड़ी बॉर्डर प्रोटेक्शन, काउंटर टेररिज्म, रॉइट कंट्रोल और दूसरे उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है।
महिंद्रा मार्क्समैन एक कस्टमाइजेबल व्हीकल के रूप में है। इसकी कीमत 25 लाख रुपये से 40 लाख रुपये तक हो सकती है। इस वाहन के इस्तेमाल से अयोध्या को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाया गया है। यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है।

4 पॉपुलर ब्रांड्स को रिप्रजेंट करते हैं Audi के ये छल्ले, जानिए पूरी कहानी

 

Advertisement