नई दिल्लीः आज अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। राम मंदिर को लेकर बड़ा ही भव्य कार्यक्रम अयोध्या में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश-विदेश के कई नेता व दिग्गज लोग शामिल हुए। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम को मंदिर में देखकर पूरा देश […]
नई दिल्लीः आज अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। राम मंदिर को लेकर बड़ा ही भव्य कार्यक्रम अयोध्या में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश-विदेश के कई नेता व दिग्गज लोग शामिल हुए। 500 वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम को मंदिर में देखकर पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे में हर कोई अब प्रभु राम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम जाना चाहता है, पर बड़ा सवाल आता है कि आम जनता के लिए कब से राम मंदिर के दरवाजे खुलेंगे।
इसी सवाल के जवाब में मुख्य पुजारी आचार्य संतेंद्र दास ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत की। बातचीत के दौरान आचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि रामलला के दर्शन के लिए कल यानी 23 जनवरी से आम जनता के लिए मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। आचार्य संतेंद्र दास ही भगवान राम जब टेंट में थे तब से प्रभू की पूजा कर रहे हैं।
जानकारी दे दें कि आज पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद उन मजदूरों पर फूल बरसाए हैं, जिन्होंने मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया। राम मंदिर को काफी शानदार बनाया गया है। पीएम ने मजदूरों को संबोधित किया और कहा आपने इतने कम समय में इतना भव्य मंदिर बनाया है, यह बेहद ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने आगे श्रमिकों से कहा कि अब हमें इस काम की गति को और भी बढ़ाना है लेकिन बहुत ही सावधानी के साथ। यह मंदिर अपने आप में ही एक इतिहास है और इसे संवारने का काम आप श्रमिकों ने किया है।
ये भी पढ़ेः