Advertisement

महाराष्ट्र: नासिक में तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई अनियंत्रित, 25 घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां गुजरात जा रही एक निजी बस रविवार को नासिक के पेठ हाईवे पर कोटांबी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब 25 तीर्थयात्री घायल हो गए. ये सभी घायल लोग पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. इस सभी घायल […]

Advertisement
महाराष्ट्र: नासिक में तीर्थयात्रियों से भरी बस हुई अनियंत्रित, 25 घायल
  • January 22, 2024 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां गुजरात जा रही एक निजी बस रविवार को नासिक के पेठ हाईवे पर कोटांबी घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें करीब 25 तीर्थयात्री घायल हो गए. ये सभी घायल लोग पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. इस सभी घायल तीर्थयात्रियों को इलाज के लिए नासिक सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

नासिक के पेठ हाईवे सड़क हादसा

वहीं इस संबंध में पेठ पुलिस ने कहा कि कुल 65 तीर्थयात्री एक निजी बस में यात्रा कर रहे थे. यह बस पेठ हाईवे से गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तरफ जा रही थी. पेठ पुलिस ने कहा कि हाईवे के कोटांबी घाट पर टर्न लेते समय बस ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. जिससे बस एक तरफ नीचे गिर गई. इसमें जिन यात्रियों के हाथ खिड़की से बाहर थे उन्हें फ्रैक्चर हो गया. वहीं पेठ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विकास देवरे ने कहा कि पांच-छह यात्रियों का हाथ फ्रैक्चर हो गया हैं. अधिकारी ने बताया कि इसमें कोई बड़ी चोट नहीं आई है।

आपको बता दें कि नासिक में इससे पहले भी सड़क हादसे हो चुके हैं. यहां नासिक के एक गांव में सरकारी बस का स्टीयरिंग टूटने से 27 लोग घायल हो गए थे. वहीं महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की यह बस थी. इस बस में करीब 60 यात्री यात्रा कर रहे थे. इसमें से 27 घायल हो गए थे, जिनमें से कुछ लोगों को सिर में चोटें आईं थी. सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे थे और स्थानीय निवासियों की सहायता से बचाव अभियान शुरू किया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement