अयोध्या/नई दिल्ली। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद आज अयोध्या में प्रभु राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ये अनुष्ठान हुआ। पीएम मोदी गर्भगृह में रामलला की पूजा पर बैठे और उनके साथ वहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी सहित कई लोग मौजूद रहे। बता […]
अयोध्या/नई दिल्ली। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद आज अयोध्या में प्रभु राम मंदिर में विराजमान हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ये अनुष्ठान हुआ। पीएम मोदी गर्भगृह में रामलला की पूजा पर बैठे और उनके साथ वहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी सहित कई लोग मौजूद रहे। बता दें कि इस ऐतिहासिक अवसर पर पूरी अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से सजाया गया है। वहीं आज शाम को पूरे देश में दिवाली मनाई जाने वाली है।
प्राण-प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर के परिसर समेत पूरी अयोध्या को फूलों से सजा दिया गया है। जन्मभूमि स्थान में अलग-अलग तरह के देशी तथा विदेशी फूलों से सजावट की गई है। बता दें कि जन्मभूमि पथ, राम पथ, धर्म पथ और लता चौक पर भी सुंदर फूलों से सजावट की गई है। अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमोंका आयोजन किया जा रहा है।
राम की पैड़ी में सरयू आरती के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा लेजर शो लगाया गया है। अयोध्या धाम का हर एक स्थान इस समय रौशन है। साथ ही अयोध्या आने वाले अलग-अलग हाईवे और मार्गों को भी फूलों और लाइट से सजाया गया है। साथ ही सोमवार को सूर्यास्त के बाद अयोध्या में 10 लाख दीयों से दीपोत्सव की भी तैयारी की गई है। वहीं पीएम मोदी और सीएम योगी ने सूर्यास्त के बाद सभी देशवासियों से 5 दीप प्रज्जवलित करने का आग्रह किया है।