Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: अनुपम खेर ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले की हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा, जानें क्या कहा

Ram Mandir: अनुपम खेर ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले की हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा, जानें क्या कहा

मुंबई: अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार होने वाला है. आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है. दरअसल उद्घाटन समारोह दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा. वहीं कार्यक्रम दोपहर 1 बजे समाप्त होगा. साथ ही इस शुभ अवसर पर कई बॉलीवुड सितारे भी अयोध्या आए, और कई सितारे रामलला के जीवन […]

Advertisement
रामलला के आगमन
  • January 22, 2024 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार होने वाला है. आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है. दरअसल उद्घाटन समारोह दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा. वहीं कार्यक्रम दोपहर 1 बजे समाप्त होगा. साथ ही इस शुभ अवसर पर कई बॉलीवुड सितारे भी अयोध्या आए, और कई सितारे रामलला के जीवन के प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बनेंगे. बता दें कि आज माधुरी दीक्षित, राम चरण और अमिताभ बच्चन समेत कई सितारों ने अयोध्या में प्रवेश किया, और वहीं कंगना रनौत और अरुण गोविल जैसी कई हस्तियां इस समय अयोध्या में हैं. अभिनेता अनुपम खेर भी इस समय राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए है. हालांकि वो इस मौके का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं.

अभिनेता ने पहले की हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजाFilm actor Anupam Kher visited Ramlala.Ayodhya. Ramlala. Ramjanmbhomi. Anupam Kher, Kanak Bhawan. DM Ayodhya. Up tourism. UP Government | फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने किया रामलला का दर्शन: अयोध्या में ...

अभिनेता अनुपम खेर ने आज सोमवार 22 जनवरी की सुबह हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रार्थना की, और मीडिया से बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि ”भगवान राम के दर्शन करने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बेहद जरूरी है”. दरअसल हर तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे है. हालांकि दिवाली फिर से आ गई है, और अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर में प्रार्थना करते हुए अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. इस दौरान वो पारंपरिक वस्त्र पहने नजर आए है. बता दें कि उन्होंने सफेद और काले रंग का कुर्ता पहना है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा ”मैं भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमान जी का दर्शनाभिलाषी हूं.” जय श्री राम”.

अनुपम खेर ने कहाAnupam Kher embarks on spiritual journey, Visits Hanuman Garhi temple in Ayodhya | Bollywood News - News9live

बता दें कि अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की खुशी जताते हुए दर्शको को भी इस मौके के लिए बधाई दी है, और उन्होंने कहा कि ‘आज मैं दुनिया भर में रह रहें मेरे कश्मीरी हिंदू भाई-बहनों को आत्मिक रूप से साथ लेकर श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठान के समारोह में भाग ले रहा हूं. दरअसल आज का दिन भारत के इतिहास का स्वर्णिम दिन है, और हर भारतीय को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं,जय श्री राम’.

इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अनुपम खेर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ और आशा भोसले जैसे कई बॉलीवुड हस्तिया भी शामिल है. हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है, और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संतों समेत कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में होने वाला है.

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा

Advertisement