Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Landslide: दक्षिण पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन, 44 लोग दबे, तलाश जारी

Landslide: दक्षिण पश्चिमी चीन के पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन, 44 लोग दबे, तलाश जारी

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम चीन के पर्वतीय युन्नान प्रांत में आज सुबह भूस्खलन में 44 लोग दब गए. वहीं भूस्खलन के बाद 200 से ज्यदा लोगों को बाहर निकाला गया. यह भूस्खलन झेनशियॉन्ग काउंटी के तांगफांग शहर के लियांगशुई गांव में सुबह 6 बजे हुआ है। इस संबंध में काउंटी के प्रचार विभाग ने कहा […]

Advertisement
landslide in china
  • January 22, 2024 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम चीन के पर्वतीय युन्नान प्रांत में आज सुबह भूस्खलन में 44 लोग दब गए. वहीं भूस्खलन के बाद 200 से ज्यदा लोगों को बाहर निकाला गया. यह भूस्खलन झेनशियॉन्ग काउंटी के तांगफांग शहर के लियांगशुई गांव में सुबह 6 बजे हुआ है।

इस संबंध में काउंटी के प्रचार विभाग ने कहा कि 18 अलग-अलग मकानों में दबे पीड़ितों की तलाश अभी की जा रही है. अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. भूस्खलन किस वजह हुई है इस बात का अभी पता नहीं है. हालांकि घटनास्थल की तस्वीरों में जमीन पर खूब बर्फ पड़ी दिखाई दे रही है।

पाकिस्तान-सऊदी अरब ने आयोजित किया संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में 21 जनवरी को रॉयल सऊदी लैंड फोर्सेज और पाकिस्तानी सेना के बीच एक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण शुरू हुआ. पाकिस्तानी सेना ने इस बात की जानकारी दी है. पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आईएसपीआर ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना के मुल्तान कोर द्वारा ओकारा गैरीसन में आयोजित प्रशिक्षण के उद्घाटन पर दोनों देशों की टुकड़ियों ने सैन्य अभ्यास का प्रदर्शन किया गया. इसमें कहा गया है कि संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए कक्षा सत्रों और सामूहिक युद्ध कौशल में दोनों देशों के सैनिकों को अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement