Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ayodhya Ram Mandir: रामलला की आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा

Ayodhya Ram Mandir: रामलला की आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा

नई दिल्ली: अब कुछ देर बाद अयोध्या नगरी में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे, और मंदिर प्रशासन के मुताबिक सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे. दरअसल राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आरती के दौरान 30 कलाकार भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे, […]

Advertisement
Ayodhya Ram Mandir: रामलला की आरती के समय सेना के हेलीकॉप्टर से करेंगे पुष्प वर्षा
  • January 22, 2024 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: अब कुछ देर बाद अयोध्या नगरी में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. आरती के दौरान सेना के हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे, और मंदिर प्रशासन के मुताबिक सेना के हेलीकॉप्टर अयोध्या में पुष्प वर्षा करेंगे. दरअसल राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आरती के दौरान 30 कलाकार भारतीय संगीत वाद्ययंत्र बजाएंगे, और आरती के दौरान सभी मेहमानों को बजाने के लिए घंटियाँ दी जाएंगी. बता दें कि प्रदर्शन करने वाले 30 संगीतकार वाद्ययंत्र को एक सुर में बजाने वाले है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12 बजे अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.

सेना हेलिकॉप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षाAyodhya Ram Mandir: 2000 क्विंटल फूलों से सजी अयोध्या, प्राण प्रतिष्ठा के  दिन हेलीकॉप्टर से होगी पुष्प वर्षा

ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा. दरअसल इस समारोह में विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित सभी क्षेत्रों के लोग भी उपस्थित होने वाले है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री इस विशेष सभा को संबोधित करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शास्त्री के सभी चरणों का पालन किया जायेगा और दोपहर में अभिजीत मुहूर्त पर आयोजित किया जायेगा. दरअसल सामान्यतः प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और कम से कम तीन अधिवास का अनुष्ठान किया जाता है, और ये संस्कार 121 आचार्यों द्वारा किया जायेगा. साथ ही गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ देख-रेख करेंगे समारोह और प्राण प्रतिष्ठा के सभी समारोह प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री के समन्वय और नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा.

150 से अधिक परंपराओं के संत

बता दें कि भारतीय अध्यात्मवाद के सभी विद्यालयों के आचार्य, धर्म, संप्रदाय, पूजा पद्धति, परंपरा, 150 से अधिक परंपराओं के संत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत, नागा, साथ ही 50 से अधिक आदिवासी, गिरिवासी, टाटावासी, द्विपवासी आदिवासी परंपराएं भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर के परिसर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने के लिए शामिल होंगे. साथ ही पहाड़ों, जंगलों, तटीय बेल्टों, द्वीपों समेत के लोगों द्वारा की जा रही जनजातीय परंपराओं की उपस्थिति, अभी के इतिहास में पहली बार हो रही है.

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के सितारे और राजनेता तक होंगे मेहमान

Advertisement