Advertisement

IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में कोहली बना सकते हैं रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ शतक की जरूरत

IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है. टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज सकते हैं. लेकिन कोहली को इसके लिए शतक लगाना होगा. इस मैच में कोहली 9 हजार रन पूरे कर […]

Advertisement
IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में कोहली बना सकते हैं रिकॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ शतक की जरूरत
  • January 21, 2024 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाना है. टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज सकते हैं. लेकिन कोहली को इसके लिए शतक लगाना होगा. इस मैच में कोहली 9 हजार रन पूरे कर सकते हैं. भारत के लिए मौजूदा टीम में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

कोहली बना सकते हैं रिकॉर्ड

अभी तक विराट ने 113 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली 8848 रन बनाए हैं. उन्हें 9 हजार रन पूरे करने के लिए 152 रनों की जरूरत है. इस फॉर्मेट में कोहली 29 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. भारत के लिए विराट सबसे अधिक रन बनाने के मामले में मौजूदा खिलाड़ियों की सूचि में टॉप पर हैं. हैदराबाद टेस्ट में कोहली के लिए यह खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम

टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन रहा है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ ने 163 मैचों में 13265 रन अपने नाम किए हैं. इस दौरान राहुल द्रविड़ 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं सुनील गावस्कर ने 10122 रन बनाए हैं जिसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement