Advertisement

PM Modi: पीएम मोदी धनुषकोडी में अरिचल मुनाई पहुंचे, जहां से बना था रामसेतु

चेन्नई: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी धनुषकोडि के पास अरिचल मुनाई पहुंचे. माना जा रहा है कि रामसेतु का निर्माण यहीं पर हुआ था. आपको बता दें कि यह मंदिर श्री कोदंडाराम स्वामी को समर्पित है। आपको […]

Advertisement
PM Modi: पीएम मोदी धनुषकोडी में अरिचल मुनाई पहुंचे, जहां से बना था रामसेतु
  • January 21, 2024 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

चेन्नई: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी धनुषकोडि के पास अरिचल मुनाई पहुंचे. माना जा रहा है कि रामसेतु का निर्माण यहीं पर हुआ था. आपको बता दें कि यह मंदिर श्री कोदंडाराम स्वामी को समर्पित है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी यहां कोदंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. कोदंडारामा नाम का मतलब धनुषधारी राम है. ऐसा कहा जाता है कि विभीषण पहली बार प्रभु राम से यहीं पर मिले थे और उनसे शरण मांगी थी. कुछ किवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह जगह है जहां प्रभु राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।

दरअसल अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी उन मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं, जो रामायण काल से जुड़े हैं. एक दिन पहले भी पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के श्रीरंगम में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर गए थे।

सुबह 11 बजे राम मंदिर पहुंचेगे पीएम मोदी

बता दें कि पीएम मोदी यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद 22 जनवरी की सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां सुबह 11 बजे पीएम मोदी राम मंदिर पहुंच जाएंगे, जहां वे तीन घंटे रुकेंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement