Advertisement

Ram Mandir Inaguration: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे गोधरा कांड में मारे गए कारसेवकों के परिजन, दिया गया न्योता

नई दिल्ली। गुजरात में साल 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 59 में से 19 कारसेवकों के परिजन अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात के अन्य आमंत्रित […]

Advertisement
Ram Mandir Inaguration: रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे गोधरा कांड में मारे गए कारसेवकों के परिजन, दिया गया न्योता
  • January 21, 2024 9:25 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। गुजरात में साल 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड में मारे गए 59 में से 19 कारसेवकों के परिजन अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। विश्व हिंदू परिषद (VHP) के एक पदाधिकारी ने शनिवार को ये जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि गुजरात के अन्य आमंत्रित लोगों में 320 संत तथा समाज के 105 प्रतिष्ठित सदस्य शामिल हैं।

कारसेवकों के परिजन होंगे शामिल

VHP की गुजरात इकाई के महासचिव अशोक रावल ने बताया कि गोधरा रेलवे स्टेशन के पास उपद्रवियों द्वारा साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगा दिए जाने की वजह से मारे गए कारसेवकों के परिजन भी आमंत्रित लोगों में शामिल हैं। यह कारसेवक साबरमती ट्रेन से अयोध्या से अहमदाबाद वापस लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि VHP 20 कारसेवकों के परिवार के सदस्यों से संपर्क कर सकी है, जिनमें से 19 ने अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की पुष्टि की है।

गोधरा में 59 कारसेवकों की हुई थी मौत

अशोक रावल ने बताया कि VHP ने राम मंदिर निर्माण के लिए 225 करोड़ रुपये इकट्ठे किए थे। बता दें ककि गोधरा अग्निकांड फरवरी 2002 में हुआ था, जिसमें 59 कारसेवक मारे गए थे और इस घटना की वजह से गुजरात के इतिहास के सबसे भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें 1,000 से अधिक लोगं की जान चली गई थी।

Advertisement