Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • I.N.D.I.A Alliance: टीएमसी के आरोपों पर अधीर रंजन चौधरी ने किया पलटवार, जानें क्या कहा?

I.N.D.I.A Alliance: टीएमसी के आरोपों पर अधीर रंजन चौधरी ने किया पलटवार, जानें क्या कहा?

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर व‍िपक्षी इंड‍िया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। कई राज्‍यों में सीट बंटवारे के मुद्दे पर गठबंधन दलों के बीच पेंच फंसा हुआ है। पश्‍च‍िम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने शनिवार को 42 सीटों पर चुनाव लड़ने […]

Advertisement
I.N.D.I.A Alliance: टीएमसी के आरोपों पर अधीर रंजन चौधरी ने किया पलटवार, जानें क्या कहा?
  • January 20, 2024 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर व‍िपक्षी इंड‍िया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है। कई राज्‍यों में सीट बंटवारे के मुद्दे पर गठबंधन दलों के बीच पेंच फंसा हुआ है। पश्‍च‍िम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने शनिवार को 42 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी का बयान द‍िया। अब इस पर पश्‍च‍िम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष तथा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार क‍िया है।

क्या बोले अधीर रंजन चौधरी?

कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कुणाल घोष का नाम ल‍िए बगैर टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं की तरफ से पहले ही सब कुछ स्‍पष्‍ट क‍िया जा चुका है। उन्‍होंने कहा क‍ि वो पहले भी चुनाव लड़कर और जीत हा‍स‍िल करके यहां पहुंच चुके हैं। अधीर ने तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत सीट बंटवारे को लेकर मची खींचतान के बीच यह भी कहा क‍ि हम चुनाव लड़ना और जीतना जानते हैं।

TMC ने लगाए थे आरोप

तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार (20 जनवरी) को कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाया। इस मामले में टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि कांग्रेस की स्टेट यूनिट यहां टीएमसी पर हमला कर रही है और भाजपा को ऑक्सीजन दे रही है। ये नहीं चलेगा, इसलिए हम सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को जमीनी हकीकत के आधार पर सीट शेयरिंग पर बात करनी चाहिए लेकिन वो दबाव की राजनीति कर रहे हैं। हालांकि, सीट बंटवारे को लेकर अंतिम फैसला सीएम ममता बनर्जी लेंगी।

Advertisement