नई दिल्ली: अक्सर प्राइवेट कंपनियो में कभी भी किसी को जॉब से निकाल दिया जाता है लेकिन कभी-कभी जब मालिक किसी कर्मचारी को जॉब से निकाल देता है, तो ऐसे में कर्मचारी को ये बात दिलपर लग जाती है। उस दौरान अपने मालिक को कोई कर्मचारी कुछ उल्टा सीधा कह देता है। वहीं सोशल मीडिया(Khabar […]
नई दिल्ली: अक्सर प्राइवेट कंपनियो में कभी भी किसी को जॉब से निकाल दिया जाता है लेकिन कभी-कभी जब मालिक किसी कर्मचारी को जॉब से निकाल देता है, तो ऐसे में कर्मचारी को ये बात दिलपर लग जाती है। उस दौरान अपने मालिक को कोई कर्मचारी कुछ उल्टा सीधा कह देता है। वहीं सोशल मीडिया(Khabar hat ke) पर एक मामला वायरल हो रहा है। जिससे सुन कर आपको हंसी भी आयेगी और डर भी लगेगा।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो में एक महिला और कुछ लोग एक दुकान के अंदर दिखाई दे रहे हैं। थोड़ी ही देर बाद महिला दुकान में खड़े एक आदमी पर हमला कर देती है। जिसके बाद वह आदमी पीछे हटने की कोशिश करता है, फिर महिला कुर्सी उठाकर उसे मारने का प्रयास करती है। इस दौरान पास में खड़ा हुआ आदमी उसे रोक लेता है और फिर महिला उन दोनों व्यक्तियों से खूब लड़ाई(Khabar hat ke) करती है।
बता दें कि ये पूरा मामला अमेरिका के अटलांटा एयरपोर्ट के एक कॉफी हाउस का है। यहां कैफे के मालिक ने महिला को अचानक ही नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वो कैफे में मौजूद मालिक और कर्मचारियों से हाथापाई करने लगी। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RT_com के पेज से शेयर किया गया है और इससे अबतक 20000 बार देखा जा चुका है।
इस वीडियो के बाद कई लोग इस महिला कर्मचारी के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अपनी चीज है वापस लेना उसका हक है वह साहसी है और शक्तिशाली है, तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये कदम उठाने के लिए भी बहुत साहस होना चाहिए, जो कि महिला में साफ- साफ दिखाई दे रहा है।
ALSO READ: