Advertisement

22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा पर 4 घंटे राम नगरी में रहेंगे

अयोध्या/नई दिल्ली: राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे. इस दौरान वह 4 घंटे रामनगरी में गुजारेंगे. पीएम सुबह 10.30 बजे विमान से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद 11 बजे राम मंदिर पहुंचेंगे. यहां वे करीब […]

Advertisement
22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, प्राण प्रतिष्ठा पर 4 घंटे राम नगरी में रहेंगे
  • January 20, 2024 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अयोध्या/नई दिल्ली: राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे. इस दौरान वह 4 घंटे रामनगरी में गुजारेंगे. पीएम सुबह 10.30 बजे विमान से अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. इसके बाद 11 बजे राम मंदिर पहुंचेंगे. यहां वे करीब 3 घंटे रुकेंगे. प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर परिसर में लगी जटायु की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे.

ऐसा होगा पीएम का पूरा कार्यक्रम

बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर 12.20 से 1 बजे तक होगा. इस दौरान पीएम मोदी के सामने रामलला की आंखों से पट्‌टी खोली जाएगी. फिर प्रधानमंत्री रामलला को सोने की सलाई से काजल लगाएंगे और उनको शीशा दिखाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास का संबोधन होगा. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. मालूम हो कि प्रशासनिक सूत्रों ने पीएम के इस कार्यक्रम की पुष्टि की. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी नहीं सामने आई है.

21 जनवरी को आने की थीं खबरें

इससे पहले पीएम मोदी का प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले यानी 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंचने का कार्यक्रम बन रहा था. बताया जा रहा था कि मुहूर्त और मौसम को की वजह से प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम से एक दिन पहले ही अयोध्या आ सकते हैं. यही नहीं, पीएम मोदी के सरयू स्नान, नागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की बात सामने आई थी. हालांकि मंदिर ट्रस्ट के लोगों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक यह कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है.

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणधीन मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर राम नगरी में तैयारियां जोरो पर हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई राजनेता और गणमान्य लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही देशभर से 4000 साधु-संत भी इसमें हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें-

‘…सिस्टमैटिक ढंग से छीन ली गई बाबरी मस्जिद’, प्राण प्रतिष्ठा पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान

Advertisement