Advertisement

Shoaib-Sania: तलाक के बाद शोएब मलिक ने फिर से की शादी, जानें कौन है क्रिकेटर नई जीवनसाथी

मुंबई: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से तलाक की खबर आते ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी बार शादी कर ली है, और उन्होंने सना जावेद को अपना हमसफर बनाया है. ख़बरों के अनुसार दोनों ने एक समारोह में शादी कर ली है. हालांकि आखिर कौन हैं सना जावेद? बता दें कि शोएबी […]

Advertisement
Shoaib-Sania: तलाक के बाद शोएब मलिक ने फिर से की शादी, जानें कौन है क्रिकेटर नई जीवनसाथी
  • January 20, 2024 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से तलाक की खबर आते ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी बार शादी कर ली है, और उन्होंने सना जावेद को अपना हमसफर बनाया है. ख़बरों के अनुसार दोनों ने एक समारोह में शादी कर ली है. हालांकि आखिर कौन हैं सना जावेद? बता दें कि शोएबी क्रिकेट की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं, लेकिन सना मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी हैं. वो एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी अभिनेता हैं.

शोएब मलिक कौन है नई जीवनसाथी

बता दें कि सना पाकिस्तान की बेहद चर्चित अभिनेत्री हैं, और वो उर्दू टेलीविजन पर नजर आ चुकी हैं. साथ ही सना ने साल 2012 में शहर-ए-जात से डेब्यू किया था, जिसके बाद वो कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. हालांकि रोमांटिक और ड्रामा ‘खानी’ में वो मुख्य किरदार अदा करने के बाद ही उन्हें असली पहचान मिली है. इसके लिए उन्हें लक्स-स्टाइल अवार्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया जा चूका है. बता दें कि ये घटना ऐसे समय में हुई है, जब शोएब और सानिया के बीच तलाक की खबरें सामने आ रही थीं. तब शोएब और सना ने एक समारोह के दौरान निकाह कर लिया.सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने सना जावेद से की दूसरी शादी | Sania Mirza  husband Shoaib Malik Marries Pakistan Actor Sana Javed | Bollywood  Newstrack Hindi | बड़ी खबर! तलाक

दरअसल पाकिस्तान की फेमस अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद एक तलाकशुदा हैं, और उन्होंने 2020 में उमैर जसवाल से निकाह किया था. दरअसल जल्द ही दोनों अलग हो गए थे, और बाद में अपने-अपने अकाउंट से इन दोनों ने एक-दूसरे की सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं. बता दें कि दोनों के बीच तलाक की बात सामने आई थी, तब 28 साल की थी, और सना पाकिस्तान के कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

Friday Box Office: जानें पहले दिन कैसा रहा ‘मैं अटल हूं’ का हाल, किस फिल्म ने किसको किया पीछे

Advertisement