Uttar Pradesh: आगरा में नहर में गिरी कार, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में देर रात भीषण हादसा हो गया, इसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर है. आगरा में शादी समारोह से लौट रहे एक कार नहर में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर थी, […]

Advertisement
Uttar Pradesh: आगरा में नहर में गिरी कार, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Deonandan Mandal

  • January 20, 2024 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में देर रात भीषण हादसा हो गया, इसमें चार लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर है. आगरा में शादी समारोह से लौट रहे एक कार नहर में गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर थी, जिसमें इलाज के दौरान अस्‍पताल में एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा गलानाथू के निकट हुआ, यहां एक नहर में अचानक कार गिर गई. कार जैसे ही नहर में गिरी तो चारों तरफ हड़कंप मच गया. कार को नहर में गिरता देख मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस कार में कुल 6 लोग सवार थे।

शादी समारोह से वापस लौट रहे थे घर

आपको बता दें कि कार में सवार युवक आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे तभी उनकी कार नहर में जा गिरी. इस दौरान तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई. सभी युवक शमसाबाद के गण गढ़ी मोहनलाल गांव के रहने वाले हैं. युवकों की पहचान विकल सिंह के 32 वर्षीय पुत्र जितेंद्र, भूरीसिंह के 30 वर्षीय पुत्र शैलेश, तुकमान सिंह के पुत्र विनोद कुमार, पप्पू के पुत्र योगेश के रूप में हुई है।

वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार को सीधा किया और कार में सवार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला. इनमें से सभी को घायलावस्‍था में हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां तीन को डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि योगेश की हालत गंभीर है. वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही एसीपी पीयूष राय, प्रभारी निरीक्षक ताजगंज जसवीर सिंह, एकता चौकी प्रभारी राजकुमार बालियान आदि पुलिस बल के साथ मौके पर घटनास्‍थल पर पहुंच गए. वहीं इस मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement