Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार: चाचा, भतीजा और भांजे का अपहरण, 10 लाख की फिरौती की मांग

बिहार: चाचा, भतीजा और भांजे का अपहरण, 10 लाख की फिरौती की मांग

पटना: बिहार के जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने चाचा, भतीजा और भांजे का अपहरण कर लिया है. बदमाशों द्वारा तीनों को सही सलामत छोड़े जाने की एवज में दस लाख की फिरौती की मांग की है. बताया जा रहा है कि कर्रा गांव […]

Advertisement
Demand for ransom of Rs 10 lakh
  • January 20, 2024 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

पटना: बिहार के जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्रा गांव में बृहस्पतिवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने चाचा, भतीजा और भांजे का अपहरण कर लिया है. बदमाशों द्वारा तीनों को सही सलामत छोड़े जाने की एवज में दस लाख की फिरौती की मांग की है. बताया जा रहा है कि कर्रा गांव के रहने वाले सतन देव साह आपने भतीजा सुजीत कुमार और भांजा विकास कुमार उर्फ विक्की के साथ बीती देर शाम लुडुंबा चौक स्थित अपनी किराने की दुकान को बंद करके वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने एक सुनसान जगह पर तीनों का एक बाइक समेत अपहरण कर लिया।

सूत्रों से पता चला है कि अपहरणकर्ता द्वारा विकास कुमार के मोबाइल से फोन कर परिजनों से तीनों को सही सलामत छोड़े जाने की एवज में दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की है. परिवार के लोग एक साथ तीनों की अपहरण की खबर से सदमे में हैं. हालाकि परिजन फिरौती मांगने की बात से राजी नही हैं. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा तीनों अपहृत युवक की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. परिजनों द्वारा एसपी से मिलकर इस घटना की जानकारी देते हुए तीनों अपहृत की जल्द बरामदगी की मांग की है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement