Advertisement

khabar Jara Hat kar: कुछ नहीं करके भी लाखों कमा रहा है ये व्यक्ति

नई दिल्ली। आमतौर पर ये देखा जाता है कि लोग काम करते हैं और उस काम की सैलरी लेते हैं। ये सैलरी किसी की ज्यादा तो किसी कि कम होती है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक शख्‍स ऐसा भी है, जो बिना कुछ क‍िए लाखों रुपये कमा(khabar Jara Hat ka) रहे हैं। […]

Advertisement
khabar Jara Hat kar: This person is earning lakhs even by doing nothing
  • January 19, 2024 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आमतौर पर ये देखा जाता है कि लोग काम करते हैं और उस काम की सैलरी लेते हैं। ये सैलरी किसी की ज्यादा तो किसी कि कम होती है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक शख्‍स ऐसा भी है, जो बिना कुछ क‍िए लाखों रुपये कमा(khabar Jara Hat ka) रहे हैं। दरअसल, यह शख्स ‘कुछ नहीं’ करने के पैसे लेता है और घर-घर जाकर काम करता है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में जिसके बारे में सुनकर आप भी कहेंगे कि क्या जबरदस्त आइडिया है।

कुछ नहीं करने के लिए लेते हैं पैसे

दरअसल, न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के अनुसार, टोक्‍यो के रहने वाले 39 वर्षीय शोजी मोरिमोटो (Shoji Morimoto) ने 2018 में एक बड़ा ही अनोखा काम शुरू किया। जिसमें उन्‍होंने खुद को ‘रेंटल पर्सन’ के तौर पर पेश किया, यानी एक ऐसा व्यक्ति जो खाली है और क‍िराये पर आपके ल‍िए उपलब्‍ध है। लेकिन इसमें उन्‍हें कोई काम नहीं करना पड़ता बल्कि, लोगों के पास जाकर बैठना होता(khabar Jara Hat ka) है। उन्हें बस लोगों से बातचीत करनी होती है। वह एक मित्र की तरह लोगों की बातें सुनते हैं और उनके दुख-दर्द के सहभागी बनते हैं। जिसके बदले उन्हें किराया भी मिलता है। शोजी इसे सेवा शुल्‍क कहते हैं।

हर घंटे के हिसाब से करते हैं चार्ज

शोजी मोरिमोटो ने अपने एक ट्ववीट में बताया क‍ि कारोबार शुरू करने के बाद से अब तक वे 4000 से ज्‍यादा लोगों के लिए काम कर चुके हैं। जिसके लिए उन्‍हें प्रति बुकिंग 10 हजार येन (लगभग 5,633 रुपये) मिलते हैं। आमतौर पर शोजी मोरिमोटो उन लोगों के साथ काम करते हैं, जैसे क‍िसी को क्‍लब जाना हो और वहां सिर्फ कपल को ही मौका मिलता हो, तो मोरिमोटो उसके साथ हो लेते हैं। अगर किसी को कहीं घूमने जाना हो तो वो उसके साथ घूमने चले जाते हैं। इन सबके बदले वो घंटे के हिसाब से चार्ज करते हैं।

खुद को देते हैं किराये पर

शोजी मोरिमोटो का कहना है कि वो खुद को किराये पर(khabar Jara Hat ka) देते हैं। वो कहते हैं कि मेरा काम है क‍ि मेरे ग्राहक जहां चाहें, वहां रहें और व‍िशेष रूप से कुछ भी न करें। शोजी को अपने ज्यादातर क्लाइंट्स ऑनलाइन ही मिलते हैं। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, शोजी ने चार साल में 3 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, वो कब काम करेंगे, किसके लिए करेंगे और किसके लिए नहीं करेंगे ये पूरी तरह से उनके मूड पर डिपेंस करता है। कई बार अगर उसे समझ नहीं आता तो वो ग्राहक के पास जाने से इनकार भी कर देते हैं।

टूरिस्ट ने गोवा में बुक कराया एक लाख का विला, सच जानकर उड़ी हवाइयां

Advertisement