Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • I.N.D.I.A अलायंस से अलग हो सकते हैं अखिलेश, जंयत के साथ फोटो ट्वीट कर दिए ये संकेत

I.N.D.I.A अलायंस से अलग हो सकते हैं अखिलेश, जंयत के साथ फोटो ट्वीट कर दिए ये संकेत

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे I.N.D.I.A गठबंधन को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लग सकता है. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ‘इंडिया गठबंधन’ से अलग राह पकड़ सकते हैं. सपा प्रमुख ने आज राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के फोटो […]

Advertisement
I.N.D.I.A अलायंस से अलग हो सकते हैं अखिलेश, जंयत के साथ फोटो ट्वीट कर दिए ये संकेत
  • January 19, 2024 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे I.N.D.I.A गठबंधन को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लग सकता है. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ‘इंडिया गठबंधन’ से अलग राह पकड़ सकते हैं. सपा प्रमुख ने आज राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के फोटो ट्वीट कर इस बात के संकेत दिए हैं. ऐसे में अगर अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन से अलग होते हैं तो ये कांग्रेस समेत के लिए बड़ा झटका माना जाएगा.

अखिलेश यादव ने किया ये ट्वीट

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के साथ एक फोटो पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!

जयंत चौधरी ने भी दी प्रतिक्रिया

वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने भी अखिलेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है- राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!

Advertisement