Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी का लेंगे जायजा

Ram Mandir: सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी का लेंगे जायजा

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कुछ देर बाद अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान सीएम योगी करीब पांच घंटे रामनगरी में रहेंगे. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर राम कथा पार्क में लैंड करेगा और उसके बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी में […]

Advertisement
Ram Mandir: सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा, प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी का लेंगे जायजा
  • January 19, 2024 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अयोध्या/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज कुछ देर बाद अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान सीएम योगी करीब पांच घंटे रामनगरी में रहेंगे. सीएम योगी का हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर राम कथा पार्क में लैंड करेगा और उसके बाद सीएम योगी हनुमानगढ़ी में दर्शन करेंगे. वहीं रामलला के दर्शन करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर

मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां जोरों शोरों पर हैं. वहीं 18 जनवरी को रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई और इस दौरान हुए अनुष्ठान में करीब चार घंटे का समय लगा. इसके बाद आज से लेकर 22 जनवरी तक लगातार राम मंदिर में कई अनुष्ठान किए जाएंगे. वहीं अरणी मंथन से आज अग्नि प्रकट होगी जिसके बाद अन्य अनुष्ठान शुरू होंगे. इस भव्य आयोजन के लिए अयोध्या को खूबसूरती से सजाया गया है और साथ ही अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है।

अयोध्या के लिए रवाना हुए साधु संत

बताया जा रहा है कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए 20 से ज्यादा आमंत्रित साधु-संत अहमदाबाद एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हो गए हैं. विश्व हिंदू परिषद द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए तमाम साधु संतों का स्वागत किया गया और फिर उन्हें अयोध्या के लिए विदाई दी गई. इस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट जय श्री राम के नारों से गूंज उठा।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement