नई दिल्लीः अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश की आतंक रोधी शाखा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने धर्मवीर और एक अन्य को पकड़ा है। दोनों संदिग्ध सुक्खा दुनके, अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। अर्श डल्ला को भारत […]
नई दिल्लीः अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश की आतंक रोधी शाखा को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने धर्मवीर और एक अन्य को पकड़ा है। दोनों संदिग्ध सुक्खा दुनके, अर्श डल्ला गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं। अर्श डल्ला को भारत सरकार ने आतंकी संगठन घोषित किया है। इन दोनों व्यक्तियों से एटीएस पूछताछ कर रही है।
बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या की सुरक्षा बेहद ही कड़ी कर दी गई है। एटीएस के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। सभी जवान आधुनिक हथियार से लैस हैं, जिससे किसी भी संदिग्ध को पलभर में ही ढेर किया जा सकता है। इसके साथ ही पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, जिससे पुलिस और सुरक्षाबलों की नजर से कोई बच ना सके।
अयोध्या में मैनुअल एजेंसियों की तैनाती के साथ टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। अयोध्या में एटीएस, एसटीएफ, पीएसी, यूपीएसएसएफ समेत यूपी पुलिस की भारी-भरकम फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं, एआई, एंटी ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों को भी लगाया गया है। इसके साथ ही सरयू नदी और घाटों पर एनडीआरएफ के ब्रांच को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा अयोध्या में मेहमानों की सुरक्षा के लिए बार कोडिंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेः