Advertisement

Maharashtra: उद्धव गुट के विधायक राजन साल्वी के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेवा (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं के यहां जांच एजेंसियों की छापेमारी जारी है. इस बीच गुरुवार (18 जनवरी) को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उद्धव गुट के विधायक राजन साल्वी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें कि साल्वी रत्नागिरी जिले से शिवसेना उद्धव गुट के विधायक है. एंटी […]

Advertisement
Maharashtra: उद्धव गुट के विधायक राजन साल्वी के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा
  • January 18, 2024 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेवा (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेताओं के यहां जांच एजेंसियों की छापेमारी जारी है. इस बीच गुरुवार (18 जनवरी) को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने उद्धव गुट के विधायक राजन साल्वी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. बता दें कि साल्वी रत्नागिरी जिले से शिवसेना उद्धव गुट के विधायक है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने राजन साल्वी और उनके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने के मामले में केस दर्ज किया है.

पांच ठिकानों पर छापेमारी

बताया जा रहा है कि ACB की ठाणे यूनिट की एक टीम ने रत्नागिरी जिले में राजन साल्वी के पांच ठिकानों पर छापेमारी की है. एसीबी टीम को साल्वी, उनकी पत्नी और बेटे के पास से 3.53 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है, जो उनकी आय से अधिक बताई जा रही है. इन सभी के खिलाफ एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PCA) की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.

एसीबी ने लगाए ये आरोप

जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो को राजन साल्वी की संपत्ति उनकी आय से 118 फीसदी ज्यादा मिली है, जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एसीबी ने विधायक साल्वी पर गलत तरीके से धन अर्जित करने का आरोप लगाया गया है. जांच एजेंसी का कहना है कि राजन साल्वी ने तीन करोड़ 53 लाख की हेराफेरी की है. बता दें कि राजापुर विधानसभा सीट से से उद्धव ठाकरे समर्थक विधायक राजन साल्वी की एसीबी जांच से मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

यह भी पढ़ें-

Maharashtra: उद्धव गुट के बाद शिंदे गुट ने किया हाईकोर्ट का रुख, विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग

Advertisement