Advertisement

Volkswagen Tayron: इस एसयूवी की पहली तस्वीरें हुई जारी, जानें भारत में कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली: फॉक्सवैगन टेरॉन एसयूवी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। इस नए ग्लोबल मॉडल का प्रोडक्शन चीन, जर्मनी और मैक्सिको में कंपनी की फैसिलिटीज में सेंट्रलाइज किया जाएगा। टेरॉन 2025 में सीकेडी यूनिट के तौर पर भारतीय बाजार में आएगी। फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस के सक्सेसर के तौर पर बाजार में आएगी और इसका […]

Advertisement
Volkswagen Tayron: इस एसयूवी की पहली तस्वीरें हुई जारी, जानें भारत में कब होगी लॉन्च
  • January 17, 2024 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: फॉक्सवैगन टेरॉन एसयूवी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं। इस नए ग्लोबल मॉडल का प्रोडक्शन चीन, जर्मनी और मैक्सिको में कंपनी की फैसिलिटीज में सेंट्रलाइज किया जाएगा। टेरॉन 2025 में सीकेडी यूनिट के तौर पर भारतीय बाजार में आएगी। फॉक्सवैगन टिगुआन ऑलस्पेस के सक्सेसर के तौर पर बाजार में आएगी और इसका मुकाबला जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियाक(Volkswagen Tayron) और के साथ होगा। इसे पहले चीनी बाजार में इसको लांच किया जाएगा।

पावरट्रेन

फॉक्सवैगन के लेटेस्ट एमक्यूबी ईवीओ प्लेटफॉर्म पर निर्मित, टेरॉन एसयूवी पूरी दुनिया में पावरट्रेन ऑप्शंस की एक बड़ी रेंज के साथ आएगी। इसमें चुनिंदा बाजारों के लिए 2.0L डीजल इंजन और चीनी बाजार के लिए 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है और दोनों 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ लैस हैं और 2WD/4WD कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध हैं।

जानकारी दे दें कि कंपनी एसयूवी में दो पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड की पेशकश करेगी, इसमें 1.5L पेट्रोल इंजन, एक 19.7kWh बैटरी पैक, एक 6-स्पीड DSG गियरबॉक्स एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक 2WD सेटअप होगा। PHEV की इलेक्ट्रिक रेंज 100 किमी से अधिक है और यह DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। लेकिन भारत-स्पेक टेरॉन के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन का खुलासा होना बाकी है और अनुमान है कि इसमें 2.0L पेट्रोल इंजन मिलेगा।

 

डाइमेंशन

इसकी लंबाई 4,735 मिमी, ऊंचाई 1,682 मिमी और चौड़ाई 1,859 मिमी है। यह मौजूदा टिगुआन 5-सीटर से 197 मिमी अधिक लंबी, 43 मिमी अधिक ऊंची और 17 मिमी अधिक चौड़ी है। टेरॉन का व्हीलबेस भी 111 मिमी बढ़ाया गया है, जो कि अब 2,791 मिमी है। आकार में बदलाव के बावजूद टेरॉन में टिगुआन वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स समान हैं।

इंटिरियर

इसमें 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो वेरिएंट के आधार पर 12.9 इंच या 15 इंच यूनिट हो सकता है और इंफोटेनमेंट सिस्टम में लेटेस्ट एमआईबी 4 डिजिटल मेनू स्ट्रक्चर के साथ नए वीडब्ल्यू आईडी 7 में देखे गए बैकलिट स्लाइडर कंट्रोलर के समान एक बैकलिट स्लाइडर कंट्रोलर शामिल हैं। वहीं अन्य फीचर्स में कंट्रोल पैनल, नए एयर वेंट और इनलाइटेंड ट्रिम एलिमेंट्स के साथ(Volkswagen Tayron) एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड शामिल है, जो टेरॉन के प्रीमियम एक्सपीरियंस और अपील को और अधिक बढ़ाता है।

यह भी पढ़े: 

Advertisement