Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bihar News: पार्किंग विवाद में चार लोगों की हत्या, बिहार के औरंगाबाद की घटना, 6 लोग गिरफ्तार

Bihar News: पार्किंग विवाद में चार लोगों की हत्या, बिहार के औरंगाबाद की घटना, 6 लोग गिरफ्तार

नई दिल्लीः बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार यानी 15 जनवरी को नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चार लोगों की मृत्यु हो गई, जिनमें से तीन पड़ोसी राज्य झारखंड के रहने वाले थे। वहीं कार में पांच लोग बैठे थे। […]

Advertisement
Bihar News: पार्किंग विवाद में चार लोगों की हत्या, बिहार के औरंगाबाद की घटना, 6 लोग गिरफ्तार
  • January 17, 2024 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार यानी 15 जनवरी को नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में चार लोगों की मृत्यु हो गई, जिनमें से तीन पड़ोसी राज्य झारखंड के रहने वाले थे। वहीं कार में पांच लोग बैठे थे। कार सवार युवक ने गोली चला दी थी जिसमें एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने कार सवार युवकों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया था। इसमें से तीन युवकों की मौत हो गई थी।

छह आरोपी गिरफ्तार

बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र में एक होटल के पास कार पार्किंग विवाद में चार लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना से जुड़े छह लोगों को पुलिस ने मंगलवार यानी 16 जनवरी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने दावा किया कि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान आलोक चौहान, सुजीत चौहान, मुकेश चौहान, सूरजलाल चौहान, दिनेश राम और दशरथ चौहान के रूप में की गई है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

औरंगाबाद के पुलिस कप्तान स्वप्ना गौतम मेश्राम ने मंगलवार यानी 16 जनवरी को बताया कि नबीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास कार पार्किंग को लेकर कार सवार एवं स्थानीय लोगों के बीच उत्पन्न विवाद के कारण चार लोगों की हत्या मामले में दो अलग-अलग केस नबीनगर थाना में दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन कर दिया गया है। घटनास्थल का निरीक्षण एवं सबुत जुटाने का काम एफएसएल टीम द्वारा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement