Advertisement

Ramlala Pran Pratishtha: आज अपनी अयोध्या नगरी का भ्रमण करेंगे रामलला

अयोध्या/लखनऊ: यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है. आज (बुधवार) को अनुष्ठान का दूसरा दिन है. इस बीच आज रामलला की मूर्ति को अयोध्या नगरी का भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद मंदिर परिसर में बने यज्ञ मंडप पर अनुष्ठान की शुरूआत होगी. बता दें कि […]

Advertisement
(रामलला)
  • January 17, 2024 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

अयोध्या/लखनऊ: यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है. आज (बुधवार) को अनुष्ठान का दूसरा दिन है. इस बीच आज रामलला की मूर्ति को अयोध्या नगरी का भ्रमण कराया जाएगा. इसके बाद मंदिर परिसर में बने यज्ञ मंडप पर अनुष्ठान की शुरूआत होगी. बता दें कि कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया जाना है.

नीले रंग की है रामलला की मूर्ति

बता दें कि मूर्तिकार अरुण योगीराज ने नीले रंगे की रामलला की प्रतिमा बनाई है. मूर्ति में रामलला को खड़े हुए हाथों में धनुष-बाण लिए दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि प्रतिमा ऐसी है जो राजा के एक पुत्र की तरह और भगवान विष्णु का अवतार लगे. मंदिर के गर्भगृह में रामलला कमल के फूल पर विराजमान होंगे. कमल के फूल के साथ उनकी लंबाई 8 फीट के करीब होगी. गौरतलब है कि प्रतिमा की फाइनल फोटो अभी जारी नहीं की गई है.

कल से शुरू हुआ कार्यक्रम

मालूम हो कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत कल यानी 16 जनवरी से शुरू हो गया. काशी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मंदिर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति 22 जनवरी को होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन में 11:30 से 12:30 के बीच मुख्य पूजा होगी. गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही देश भर से 4000 साधु-संत इसमें हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें-

Advertisement