Advertisement

Honeybee Hotel: पैसे के बदले मधुमक्खी के छत्तों के बीच रहने का ऑफर! बेडरूम में लटके हुए हैं छत्ते

नई दिल्ली। जरा सोचिए मधुमक्खी का डंक एक बार लग जाए तो कितना भयंकर दर्द होता है और अगर कहीं से ये झुंड में अटैक कर दें तब तो आप की जान पर बन सकती है। शायद ही कोई होगा जो चाहता होगा की उसके घर के आस-पास मधुमक्खी का छत्ता बने। लेकिन आज हम […]

Advertisement
Honeybee Hotel: पैसे के बदले मधुमक्खी के छत्तों के बीच रहने का ऑफर! बेडरूम में लटके हुए हैं छत्ते
  • January 16, 2024 7:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। जरा सोचिए मधुमक्खी का डंक एक बार लग जाए तो कितना भयंकर दर्द होता है और अगर कहीं से ये झुंड में अटैक कर दें तब तो आप की जान पर बन सकती है। शायद ही कोई होगा जो चाहता होगा की उसके घर के आस-पास मधुमक्खी का छत्ता बने। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां मधुमक्खियों (Honeybee Hotel) के बीच रात बिताने का मौका दिया जा रहा है।

अगर आपको ऐसी लाखों मधुमक्खियों के बीच सोने को कोई कहे तो आपका रिएक्शन कैसा रहेगा? शायद आप इसे मज़ाक समझ रहे होंगे, लेकिन सच में ऐसा हो रहा है। जहां मधुमक्खियों के बीच सोने का ऑफर दिया जाता है। दरअसल, इस जगह पर आपका स्वागत भी मधुमक्खियों की भिनभिनाहट के साथ होगा और बेडरूम(Honeybee Hotel) में भी मधुमक्खी के छत्ते लटके हुए मिलेंगे।

रात भर सुनाई देगी मधुमक्खियों की भिनभिनाहट

दरअसल, इटली में मधुमक्खी पालन करने वाले शख्स ने इस अजीब जगह (Honeybee Hotel) के बारे में बताया है। जहां रोमांच के शौकीन लोगों को रुकने का ऑफर दिया जाता है। इसका नाम Wonder Bee & Bee है। बता दें कि इस पूरे घर में कुल 10 लाख मधुमक्खियां रहती हैं और उनके छत्तों को डेकोरेशन के तौर पर यहां लगाया गया है। यहां दीवारों के बीच और केबिन में मधुमक्खियों के छत्ते लगे हुए हैं। यही नहीं, जब घर के अंदर बिस्तर पर कोई लेटेगा तो उसे सीलिंग पर छत्ते लटकते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान, सोते समय मधुमक्खियों की धीमी-धीमी भिनभनाहट किसी लोरी की तरह सुनाई देती रहेगी। इस घर में गेस्ट का स्वागत बंबल बी के ज़रिये होता है।

पैसे के बदले अनुभव

इस अद्भुत जगह को Rocco Filomeno के खेतों में कुछ वॉलंटियर्स ने मिलकर बनाया था। जिसमें कुल 13 लाख रुपये की लागत आई। इस घर (Honeybee Hotel) में रहने के लिए सिंगल बेडरूम स्पेस दिया गया है, जिसमें 2 लोग आराम से रह सकते हैं। इस घर में कुल 9 मधुमक्खी के छत् लगे हुए हैं जिसमें करीब 10 लाख मधुमक्खियां रहती हैं। बता दें कि बिर्च की लकड़ी से बने इस घर में एक रात रुकने का किराया 11 हज़ार रुपये से 14 हज़ार रुपये तक है। इस इलाके में बिजली नहीं है इसलिए घर में सोलर लाइट से जलने वाले बल्ब लगाए गए हैं। यहां नहाने के लिए जैतून के पेड़ से लटका हुआ शॉवर लगा है, जो पास के ही कॉटेज में है। अगर आपको भी प्राकृतिक नज़ारों के साथ मधुमक्खियों के साथ इस अनुभव को एंजॉय करना है तो इस जगह पर जा सकते हैं।

Advertisement