नई दिल्लीः राम मंदिर उद्घाटन को लेकर जारी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश में कहा कि आजकल पूरा देश राममय है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पूर्व मेरा व्रत चल रहा है। आजकल पूरा देश राममय हो चुका है। प्रभु राम […]
नई दिल्लीः राम मंदिर उद्घाटन को लेकर जारी तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश में कहा कि आजकल पूरा देश राममय है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से 11 दिन पूर्व मेरा व्रत चल रहा है। आजकल पूरा देश राममय हो चुका है। प्रभु राम का जीवन विस्तार, उनकी प्रेरणा और आस्था भक्ति के दायरे से कहीं अधिक है। प्रभु राम समाज जीवन में सुशासन के ऐसे चिन्ह हैं जो आपके संस्थान के लिए भी बहुत बड़ी प्रेरणा बन सकते हैं।
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी का शुभारंभ करने के बाद कहा कि हमने जीएसटी के रूप में देश को एक नई आधुनिकता दी। 7 लाख तक हमने टैक्स पर राहत दी। इससे करीब ढाई लाख करोड़ की टैक्स की बचत हुई है। आज जब देश का टैक्स पेयर ये देख रहा है कि उसके टैक्स का सही इस्तेमाल हुआ है तो वो भी आगे बढ़ कर टैक्स दे रहा है। हमने जो कुछ भी जनता से लिया वही जनता को समर्पित कर दिया है। यही तो सुशासन है।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम दौर में है। वहीं मंगलावर यानी 16 जनवरी से पूजन विधि भी शुरु हो चुकी है। बता दें कि कार्यक्रम में देश- विदेश से लगभग 7000 मेहमान आएंगे। वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथी है। इसके अलावा 22 जनवरी को अयोध्या में लाखों की संख्या में रामभक्त आएंगे। इसको देखेते हुए रेलवे ने 1000 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वहीं अयोध्या से अब फ्लाइट सुविधा भी शुरु हो चुकी है।