Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Ram Mandir: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

Ram Mandir: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

मुंबई/नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें शामिल होने के लिए लोगों का आमंत्रित किया जा रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली कार्यक्रम का न्योता मिला है. कोहली के साथ ही उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का […]

Advertisement
Ram Mandir: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
  • January 16, 2024 6:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई/नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें शामिल होने के लिए लोगों का आमंत्रित किया जा रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली कार्यक्रम का न्योता मिला है. कोहली के साथ ही उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है.

धोनी-तेंदुलकर को भी आमंत्रण

इससे पहले सोमवार को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला. शनिवार को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला था. मालूम हो कि क्रिकेटरों के साथ ही फिल्म अभिनेताओं को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता राजनीकांत को भी निमंत्रण दिया जा चुका है.

आज से शुरू हो गया कार्यक्रम

बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत आज यानी 16 जनवरी से शुरू हो गया. काशी पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित मंदिर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति 22 जनवरी को होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र में दिन में 11:30 से 12:30 के बीच मुख्य पूजा होगी. गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही देश भर से 4000 साधु-संत इसमें हिस्सा लेंगे.

यह भी पढ़ें-

Mauritius: राम मंदिर के उद्घाटन के दिन मॉरीशस में विशेष छुट्टी, हिंदू कर्मचारियों को त्योहार मनाने की दी अनुमति

Advertisement