मध्य प्रदेश: इंदौर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की धूम, शिलान्यास के दिन मनाई जाएगी राम दिवाली

भोपाल: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन इंदौर में राम दिवाली मनाई जाएगी. इसको लेकर शहर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने फैसला किया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर शहर के 56 दुकान बाजार में उत्सव मनाया जाएगा. यहां पर तीन दिवसीय उत्सव […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: इंदौर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की धूम, शिलान्यास के दिन मनाई जाएगी राम दिवाली

Deonandan Mandal

  • January 16, 2024 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

भोपाल: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन इंदौर में राम दिवाली मनाई जाएगी. इसको लेकर शहर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने फैसला किया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर शहर के 56 दुकान बाजार में उत्सव मनाया जाएगा. यहां पर तीन दिवसीय उत्सव के दौरान श्री राम से जुड़े प्रसंग को याद किया जाएगा. इस दौरान कबीर भजन संध्या आयोजन के साथ ढोल भी बजाएगी।

इंदौर शहर के व्यापारियों ने अयोध्या राम मंदिर और उससे जुड़े प्रसंगों को राम दिवाली के रूप में मनाने का फैसला किया है. इसी फैसले के मुताबिक इंदौर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन ने 3 दिवसीय राम दिवाली मनाने का फैसला किया है. इस संबंध में 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन के गुंजन शर्मा ने बताया कि 56 दुकान बाजार में तीन दिवसीय उत्सव में कबीर भजन संध्या का आयोजन होगा।

बाजार में 11 हजार लगाए जाएंगे दीपक

गुंजन शर्मा ने आगे कहा कि 20 जनवरी को राम भजन होगा, जबकि 21 जनवरी को यहां पर कबीर के कार्यक्रम होंगे. वहीं तीसरे दिन सुबह नासिक से ढोल पार्टी आकर यहां पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के समय ढोल और नगाड़े बजाएगी. वहीं एसोसिएशन की तरफ से शाम को 11 हजार दीपक बाजार में लगाए जाएंगे. इस दौरान इंदौर शहर भगवामय होगा. यह हमारे लिए सबसे बड़ा त्योहार होगा और इसे राम दिवाली के नाम से हम पुकारेंगे और मनाएंगे।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement