भोपाल/नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया. इसके साथ दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विवादित भूमि में मंदिर निर्माण के लिए […]
भोपाल/नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी राम मंदिर निर्माण का विरोध नहीं किया. इसके साथ दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ विवादित भूमि में मंदिर निर्माण के लिए अदालत के फैसले का इंतजार करने के लिए कह रही थी.
इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने कहा कि अयोध्या में गैर विवादित भूमि पर भूमि पूजन तो राजीव गांधी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हो गया था. उन्होंने आगे बताया कि नरसिम्हा राव सरकार ने राम मंदिर निर्माण के लिए गैर विवादित भूमि का अधिग्रहण भी किया था. कांग्रेस नेता ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी का मकसद राम मंदिर मंदिर बनाना नहीं बल्कि बाबरी मस्जिद को गिराना था.
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. जिसमें शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है. इस बीच बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण ठुकरा दिया. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया है, जिसमें समारोह में न शामिल होने का कारण बताया गया है. इस पत्र में कांग्रेस ने लिखा है कि धर्म एक निजी मामला है, लेकिन भाजपा/आरएसएस ने मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को राजनीतिक इवेंट बना लिया है. बता दें कि कांग्रेस के अलावा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के कई अन्य घटक दल भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर चुके हैं.
अयोध्या पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सरयू में लगाई डुबकी