Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hemant Soren: 7 समन के बाद ईडी को सीएम हेमंत सोरेन ने दिया जवाब, कही ये बात

Hemant Soren: 7 समन के बाद ईडी को सीएम हेमंत सोरेन ने दिया जवाब, कही ये बात

रांची: सात समन के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को जवाब दिया है, उन्होंने कहा है कि वह 20 जनवरी को उनके सचिवालय में धन शोधन मामले में उनका बयान दर्ज कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार यह जानकारी सोमवार रात को दी है. सूत्रों ने बताया कि शनिवार को ईडी ने […]

Advertisement
Hemant Soren
  • January 16, 2024 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

रांची: सात समन के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को जवाब दिया है, उन्होंने कहा है कि वह 20 जनवरी को उनके सचिवालय में धन शोधन मामले में उनका बयान दर्ज कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार यह जानकारी सोमवार रात को दी है. सूत्रों ने बताया कि शनिवार को ईडी ने सीएम को एक पत्र भेजा था, जिसमें 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच मामले में पूछताछ के लिए उनसे उपलब्ध होने को कहा था. सात समन में शामिल नहीं होने के बाद ईडी ने यह पत्र भेजा है. ईडी के मुताबिक यह जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट से संबंधित है।

क्या है पूरा मामला

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. आपको बता दें कि झारखंड में भू-माफियाओं ने अवैध तरीके से जमीन के मालिकाना हक में बदलाव किया और जमीन हड़प ली है. इसी को लेकर ईडी की जांच जारी है. इस मामले में 10 से अधिक लोग गिरफ्तार भी हो चुके है. इसमें आईएएस अधिकारी छवि रंजन का नाम भी शामिल है. छवि रंजन समाज कल्याण विभाग के साथ रांची उपायुक्त का पद भी संभाल चुके हैं. इस मामले को लेकर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तक 7 समन जारी कर चुकी है. बड़गांई अंचल में जमीन घोटाले से जुड़े मामले में सीएम सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है. 13 जनवरी को ईडी की ओर से सीएम सोरेन को लिखे पत्र में साफ कह दिया कि अगर वे 16 से 20 जनवरी के बीच जांच में शामिल नहीं हुए तो खुद उन्हें आना पड़ेगा।

इस मामले को लेकर क्या बोले सीएम सोरेन

ईडी के समन को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कह चुके हैं कि उनको जारी किए गए समन पूरी तरह अवैध हैं. वह अपनी संपत्तियों का ब्यौरा पहले ही दे चुके हैं. इस स्थिति में मामले को लेकर मीडिया ट्रायल कराना गलत है. सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी पर उनकी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement