Advertisement

2024 Female Leads: महिला किरदारों वाली ये फिल्में 2024 में मचाएंगी धूम, लिस्ट में होंगे दमदार नाम

मुंबई: 2024 महिला प्रधान फिल्मों के लिए भी खास साल होगा, और इस साल महिलाओं की कहानियों पर आधारित एक के बाद एक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. बता दें कि अनुष्का से लेकर काजोल तक फिल्म इंडस्ट्री की कई अनुभवी अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों और वेब सीरीज से तहलका मचाने के लिए तैयार […]

Advertisement
2024 Female Leads: महिला किरदारों वाली ये फिल्में 2024 में मचाएंगी धूम, लिस्ट में होंगे दमदार नाम
  • January 16, 2024 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

मुंबई: 2024 महिला प्रधान फिल्मों के लिए भी खास साल होगा, और इस साल महिलाओं की कहानियों पर आधारित एक के बाद एक कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी. बता दें कि अनुष्का से लेकर काजोल तक फिल्म इंडस्ट्री की कई अनुभवी अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों और वेब सीरीज से तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. तो आइए आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्में और वेब सीरीज के बारे में

‘चकदा एक्सप्रेस’

Chakda Xpress, film on Jhulan Goswami to be launched on Netflix - Female  Cricket

‘चकदा एक्सप्रेस’ में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है, ये फिल्म बताती है कि कैसे वो सबसे सफल तेज गेंदबाज बने, और इस फिल्म से अनुष्का शर्मा पांच साल बाद सिनेमा में वापसी कर रही हैं. इससे पहले वो शाहरुख खान और कैटरीना के साथ ‘जीरो’ में नजर आई थी. मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज की घोषणा नहीं की है.

‘दो पत्ती’Kajol, Kriti Sanon's 'Do Patti' concludes filming

फिल्म ‘दो पत्ती’ को एक्ट्रेस कृति सेनन प्रोड्यूस करने वाली है. ‘दो पत्ती’ कृति बैनर के तहत पहली फिल्म है. ये फिल्म उत्तर भारत पर आधारित एक क्राइम थ्रिलर है और नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, और इस फिल्म में काजोल मुख्य भूमिका में हैं. बता दें कि कृति ने फिल्म ‘मिमी’ के लिए 2021 में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, और अब कृति ‘दो पत्ती’ के साथ एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं.

‘सिंघम अगेन’2024 में इंडस्ट्री की फीमेल स्टार्स संभालेंगी इन बड़ी फिल्मों का मोर्चा,  लिस्ट में शामिल हैं कई दिग्गज हसीनाओं नाम

इस सूची में अगली फिल्म रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन इन द वर्ल्ड ऑफ पुलिस’ है. दरअसल इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ‘खाकी वर्दी’ में नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दीपिका फिल्म में अजय देवगन की बहन सिंघम के किरदार में नजर आएंगी, और इस फिल्म में रणवीर सिंह और करीना कपूर खान भी नजर आने वाली है.

“गर्ल्स विल वी गर्ल्स”

इस सूची में शुचि तलाटी की “गर्ल्स विल वी गर्ल्स” भी शामिल है, हालांकि फिल्म ने बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी पुरस्कार जीता और सनडांस फिल्म महोत्सव में नामांकित भी किया गया.

Hanuman Box Office Collection Day 4: ‘हनुमान’ का शानदार कलेक्शन, इन फिल्मों को पछाड़ा

Advertisement