Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nitish Kumar: लालू के घर से भोज के बाद सिर्फ 10 मिनट में ही क्यों निकल गए सीएम नीतीश?

Nitish Kumar: लालू के घर से भोज के बाद सिर्फ 10 मिनट में ही क्यों निकल गए सीएम नीतीश?

पटना: मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज का कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल हुए. मगर सीएम नीतीश इस कार्यक्रम में सिर्फ 10 मिनट ही रुके और भोजन करके तुरंत लौट गए. अब इस बात को लेकर सियासी चर्चा शुरु […]

Advertisement
Nitish Kumar: लालू के घर से भोज के बाद सिर्फ 10 मिनट में ही क्यों निकल गए सीएम नीतीश?
  • January 15, 2024 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना: मकर संक्रांति के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज का कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल हुए. मगर सीएम नीतीश इस कार्यक्रम में सिर्फ 10 मिनट ही रुके और भोजन करके तुरंत लौट गए. अब इस बात को लेकर सियासी चर्चा शुरु हो गई है कि आखिर नीतीश कुमार थोड़ी ही देर में क्यों वहां से लौट आए.

10 मिनट में लौटे सीएम नीतीश

आज राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज का कार्यक्रम में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी पहुंचे. पर वो यहां ज्यादा देर नहीं रूके और भोजन करके सिर्फ 10 मिनट में ही वापस लौट गए. बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश पैदल ही राबड़ी आवास पर पहुंच गए थे. लालू और नीतीश की साथ बैठे हुए एक तस्वीर भी सामने आई है. हालांकि, अब नीतीश के थोड़ी देर में ही वापस लौट जाने पर सियासी चर्चा शुरु हो गई है. अब सियासी गलियारे में नीतीश और लालू के बीच दूरी बढ़ने की बातें चल रही हैं.

लालू ने नहीं लगाया दही का टीका

बता दें कि हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दही-चूड़ा भोज का कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इस साल भी इसे राबड़ी आवास पर आयोजित किया गया, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के साथ ही पूरी कैबिनेट को न्योता दिया गया. नीतीश के जल्दी चले आने से चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि जब भी नीतीश कुमार राबड़ी आवास जाते हैं तो आधे से एक घंटे तक रुकते हैं. इस बार ऐसा नहीं हुआ. यहां तक की लालू ने नीतीश को मकर संक्रांति पर दही का टीका भी नहीं लगाया. यह सारी बातें नीतीश और लालू यादव के बीच मनमुटाव की ओर इशारा कर रही हैं.


Also Read:

Advertisement