Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • khabar Jara Hat kar: शराब पीने में महिलाओं ने मारी बाजी, लोगों ने कही ये बात

khabar Jara Hat kar: शराब पीने में महिलाओं ने मारी बाजी, लोगों ने कही ये बात

नई दिल्लीः आपने अपने लाइफ में(khabar Jara Hat kar) कई सारे कंपटीशन में हिस्सा लिया होगा। जहां कुछ में आप जीते होंगे तो वहीं कुछ में आप हारे होंगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही कंपटीशन वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल कंपटीशन बच्चों के लिए और कमजोर लोगों के लिए […]

Advertisement
khabar Jara Hat kar
  • January 15, 2024 8:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः आपने अपने लाइफ में(khabar Jara Hat kar) कई सारे कंपटीशन में हिस्सा लिया होगा। जहां कुछ में आप जीते होंगे तो वहीं कुछ में आप हारे होंगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही कंपटीशन वायरल हो रहा है। बता दें कि वायरल कंपटीशन बच्चों के लिए और कमजोर लोगों के लिए बिल्कुल भी नहीं है। यह कंपटीशन देखने में आपको फनी लगेगा लेकिन इसके परिणाम काफी खतरनाक हो सकते हैं। महिलाओं और पुरुषों के बीच में हुए इस कंपटीशन में लग रहा था पुरुष बाजी मार लेंगे लेकिन महिलाओं ने बाजी मार ली। सोशल मीडिया पर यह कंपटीशन वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

ये है वीडियो में

सोशल मीडिया पर अक्सर तरह- तरह की चीजें देखने को मिल जाती है। वहीं इस वायरल वीडियो में पुरुष और महिलाएं दोनों ही दिखाई दे रहे हैं। उन सबके सामने एक टेबल दिखाई देती है, जिस पर कुछ ग्लास रखे हुए होते हैं और उनमें शराब भरी हुई है। कंपटीशन शुरू होता है, जिसमें एक पुरुष आता है और पहला गिलास खत्म करता है । वहीं महिलाओं वाली तरफ से भी खटाक से एक गिलास निपटा दिया जाता है।

वहीं देखते ही देखते सारे गिलास खाली कर दिए जाते हैं और इस कंपटीशन(khabar Jara Hat kar)को महिलाएं जीत लेती है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Ananth_IRAS नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक 50 हजार के करीब बार देखा चुका है। इसके अलावा वीडियो कैप्शन में लिखा है कि जिसने भी इस तरह की कंपटीशन में महिलाओं को कमजोर समझा!

लोगों ने दी सलाह

जहां इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर अपनी राय भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि न चाहते हुए भी मुझे कहना पड़ रहा है एक सरकारी मुलाजिम होने के नाते आपको ऐसा कंटेंट शेयर नहीं करना चाहिए। एक ने लिखा कि मुझे लग रहा है लड़के जानबूझकर धीमे थे और वहीं एक लिखा कि महिलाएं पुरुषों से अच्छा कोऑर्डिनेट करती हैं उनके अंदर ज्यादा अच्छा ग्रुप स्पिरिट होता है पुरुषों के मुकाबले।

ALSO READ:

Advertisement