Advertisement

IRCTC Goa Package: आईआरसीटीसी लाया शानदार मौका, वीकेंड में उठाये गोवा का लुफ्त

नई दिल्ली: यदि आप गणतंत्र दिवस लॉन्ग वीकेंड को घर बैठकर नहीं बिताना चाहते हैं। तो इस गणतंत्र दिवस आपकी छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए आईआरसीटीसी शानदार पैकेज(IRCTC Goa Package) लेकर आया है। इस चार दिन की यात्रा के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। चलिए अब इस टूर पैकेज की […]

Advertisement
IRCTC Goa Package: आईआरसीटीसी लाया शानदार मौका, वीकेंड में उठाये गोवा का लुफ्त
  • January 15, 2024 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: यदि आप गणतंत्र दिवस लॉन्ग वीकेंड को घर बैठकर नहीं बिताना चाहते हैं। तो इस गणतंत्र दिवस आपकी छुट्टी को मजेदार बनाने के लिए आईआरसीटीसी शानदार पैकेज(IRCTC Goa Package) लेकर आया है। इस चार दिन की यात्रा के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। चलिए अब इस टूर पैकेज की कीमत और इसे जुड़ी हर बात जानते हैं।

इतने दिनों का है पैकेज

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के इस शानदार(IRCTC Goa Package) गोवा वाले पैकेज में 3 रातें और 4 दिन शामिल हैं और साथ ही इसमें यात्रा का तरीका उड़ान होगा।

होंगी ये सुविधाएं

  • टिकटें मिलेंगी राउंड ट्रिप उड़ान की।
  • होटल की सुविधाएं उपलब्ध होंगी रहने के लिए।
  • इस टूर पैकेज में रात का खाना और सुबह का नाश्ता उपलब्ध होगा।
  • यात्रा बीमा की भी सुविधा होगी इस टूर पैकेज में।

इतना आएगा खर्च

  • अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो इस यात्रा पर आपको 44,700 देना होगा।
  • दो लोग हैं तो हर व्यक्ति को इतना 37,100 देना होगा।
  • तीन लोग हैं तो हर व्यक्ति को इतना 36,300 देना होगा।
  • बच्चों के लिए अलग देना होगा।
  • 5-11 वर्ष वाले बच्चों के लिए बिस्तर चाहिए तो 31,700 देना होगा।
  • बिना बिस्तर के 30,950 देना होगा।

आईआरसीटीसी ने दी जानकारी

बता दें कि आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट किया है जिसमें इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें ऐसा कहा गया है कि अगर आप गोवा के शानदार दृश्यों को देखना चाहते हैं, तो आप इस आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। इस टूर पैकेज के लिए आप आईआरसीटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा, जोनल ऑफिस, बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर और रीजनल ऑफिसेज के माध्यम से भी की जा सकती है। इस टूर पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और इस यात्रा का लाभ लें सकते हैं।

Also Read:

Advertisement