नई दिल्लीः ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में समन जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार यानी 16 जनवरी को बुलाया है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता […]
नई दिल्लीः ईडी ने तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता को दिल्ली शराब नीति मामले में समन जारी किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार यानी 16 जनवरी को बुलाया है। दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता को ईडी ने इससे पहले समन पिछले साल मार्च और सितंबर 2023 में भेजा था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। सारे आरोप निराधार है।
दरअसल, ईडी का दावा है कि के कविता दिल्ली शराब नीति केस में आरोपी हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई के नजदीकी है। ईडी ने हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद कजेरीवाल को भी चौथा समन भेजा है। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने केजरीवाल को 18 जनवरी को बुलाया है।
ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने संबंधी दिल्ली सरकार की 2021-22 की आबकारी नीति में गड़बड़झाला था। इसके जरिए कुछ डीलरों से कथित तौर पर पैसा लेकर उन्हें मुनाफा पहुंचाया गया है। हालांकि आप ने इन आरोपों को दरकिनार करते हुए कई बार कहा है कि जांच एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि सबूत के आधार पर जांच एजेंसी कार्रवाई कर रही है। ऐसे में जो भी गलत काम करेगा उसके खिलाफ एक्शन होगा।
ये भी पढ़ेः