Advertisement
  • होम
  • टेक
  • How To Increase 5g Internet Speed: स्लो नेटवर्क से परेशान हैं तो फोन में करें ये सेंटिंग्स, मिलेगी हाई स्पीड

How To Increase 5g Internet Speed: स्लो नेटवर्क से परेशान हैं तो फोन में करें ये सेंटिंग्स, मिलेगी हाई स्पीड

नई दिल्ली। वर्तमान समय में अधिकांश लोगों के पास 5जी स्मार्टफोन है। हर कोई चाहता है कि उसके पास सबसे बेस्ट फोन हो। इसके बावजूद कमजोर और खराब नेटवर्क सभी का मूड खराब कर देता है। ऐसे में अगर आप भी स्लो इंटरनेट से परेशान हो चुके हैं तो यहां दी हुई टिप्स आपके काम […]

Advertisement
How To Increase 5g Internet Speed
  • January 15, 2024 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। वर्तमान समय में अधिकांश लोगों के पास 5जी स्मार्टफोन है। हर कोई चाहता है कि उसके पास सबसे बेस्ट फोन हो। इसके बावजूद कमजोर और खराब नेटवर्क सभी का मूड खराब कर देता है। ऐसे में अगर आप भी स्लो इंटरनेट से परेशान हो चुके हैं तो यहां दी हुई टिप्स आपके काम आ सकती है(How To Increase 5g Internet Speed)। आइए जानते है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क की स्पीड को कैसे बढ़ाया जा सकता है।

ऐसे बढ़ाएं एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क की स्पीड

  • अगर आप भी अपने फोन में स्लो इंटरनेट (How To Increase 5g Internet Speed) से परेशान हो चुके हैं तो सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स चेक करें। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में नेटवर्क सेटिंग में जाएं और preferred type of network को 5G या Auto सेलेक्ट करें। ऐसा करने से आपका नेटवर्क सही हो जाएगा।
  • इसके अलावा आप नेटवर्क सेटिंग्स में Access Point Network (APN) की सेटिंग भी चेक कर सकते हैं। फास्ट स्पीड के लिए सही APN का होना बेहद जरूरी है। एपीएन सेटिंग के मीनू में जाकर सेटिंग को डिफॉल्ट रूप से सेट कर लें।
  • इसके अलावा अपने फोन में मौजूद सोशल मीडिया पर भी नजर रखें। दरअसल, फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे एप इंटरनेट की स्पीड कम कर देते हैं। साथ ही इसमें अधिक डाटा भी खर्च होता है। ऐसा होने पर सेटिंग्स में जाकर ऑटो प्ले वीडियो को बंद कर दें। साथ ही फोन के ब्राउजर को डाटा सेव मोड में सेट कर लें।
  • अगर सब कुछ सही होने के बाद भी आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड स्लो है, तो अपने फोन की नेटवर्क सेटिंग को रीसेट कर लें। अक्सर देखा गया है कि डिफॉल्ट नेटवर्क सेटिंग पर अच्छी स्पीड मिलने की पूरी संभावना होती है।

कहीं आपकी भी ई-मेल आईडी तो लीक नहीं हुई है, ऐसे पता लगाएं

Advertisement