Advertisement

Indigo Pilot: पायलट के साथ बदसलूकी पर नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान, ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं

नई दिल्लीः उड़ान में देरी के बारे में ऐलान करते समय इंडिगो के पायलट पर एक यात्री द्वारा हमला किए जाने की घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान जारी किया है। मंत्री ने सोमवार को कहा कि यात्रियों का खराब व्यवहार बिलकुल बर्दाश्त नहीं है। सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि सभी […]

Advertisement
Indigo Pilot: पायलट के साथ बदसलूकी पर नागरिक उड्डयन मंत्री का बयान, ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं
  • January 15, 2024 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः उड़ान में देरी के बारे में ऐलान करते समय इंडिगो के पायलट पर एक यात्री द्वारा हमला किए जाने की घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान जारी किया है। मंत्री ने सोमवार को कहा कि यात्रियों का खराब व्यवहार बिलकुल बर्दाश्त नहीं है। सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि सभी लोग कोहरे से संबंधित प्रभाव को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खराब व्यवहार अस्वीकार्य है। आरोपी के खिलाफ मौजूदा कानूनी प्रावधानों के अनुरूप सख्ती से निपटा जाएगा।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी दे दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया था। घटना के बाद यात्री को अरेस्ट कर लिया गया है। रविवार शाम हुई इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में साहिल कटारिया नामक यात्री गोवा जा रहे विमान के अंदर घोषणा कर रहे पायलट के साथ धक्का मुक्की की थी।

10 घंटे से ज्यादा लेट थी उड़ान

उड़ानों की निगरानी करने वाली वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार विमान ने 10 घंटे से ज्यादा की देरी के बाद शाम छह बजे दिल्ली से उड़ान भरी। एक बयान में एयरलाइन ने कहा कि कटारिया ने सह-पायलट से मारपीट की और अब यात्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी का नाम नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल करने के लिए मामला एक स्वतंत्र आंतरिक समिति को भेजा गया है।

यात्री ने मांगी माफी

एक अन्य वीडियो में कटारिया को सुरक्षा कर्मी विमान से बाहर ले जाते दिख रहे हैं और वह अपने इस आचरण के लिए क्षमा मांगता नजर आ रहा है। उसे बाद में थाने ले जाया गया और फिर अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, दिल्ली और गोवा के बीच उड़ान संख्या 6ई 2175 के सह-पायलट और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साहिल कटारिया के खिलाफ उड़ान में उनके साथ मारपीट और बदसलुकी करने की शिकायत दी है।

ये भी पढ़ेः

Advertisement