Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Indigo के पायलट को मुक्का मारना पड़ा भारी, माफी मांगते हुए वीडियो वायरल

Indigo के पायलट को मुक्का मारना पड़ा भारी, माफी मांगते हुए वीडियो वायरल

नई दिल्ली: दिल्ली-गोवा इंडिगो (Indigo) फ्लाइट के कैप्टन के साथ मारपीट करने वाले आरोपी शख्स ने माफी मांगी है। आरोपी साहिल कटारिया ने एक वीडियो जारी कर अपनी हरकत के लिए माफी मांगी है। बता दें कि साहिल ने विमान में देरी होने पर घोषणा कर रहे एयरक्राफ्ट पायलट के साथ मारपीट की. इस बीच […]

Advertisement
Indigo के पायलट को मुक्का मारना पड़ा भारी, माफी मांगते हुए वीडियो वायरल
  • January 15, 2024 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली-गोवा इंडिगो (Indigo) फ्लाइट के कैप्टन के साथ मारपीट करने वाले आरोपी शख्स ने माफी मांगी है। आरोपी साहिल कटारिया ने एक वीडियो जारी कर अपनी हरकत के लिए माफी मांगी है। बता दें कि साहिल ने विमान में देरी होने पर घोषणा कर रहे एयरक्राफ्ट पायलट के साथ मारपीट की. इस बीच किसी ने उनका वीडियो भी बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

साहिल ने मांगी माफी

पायलट के साथ मारपीट करने वाले आरोपी साहिल कटारिया का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर पायलट से माफी मांगते हुए नजर आ रहा है. आरोपी का माफी वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साहिल हाथ जोड़कर ‘सॉरी सर’ कहते हुए नजर आ रहा है. मालूम हो कि इस घटना के बाद साहिल को ‘नो-फ्लाई’ लिस्ट में डाला जा सकता है.

क्या है मामला?

दरअसल, रविवार की शाम दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट (6E-2175) कोहरे के कारण लेट थी, जिस कारण गुस्से में साहिल कटारिया नाम के एक व्यक्ति ने पायलट को मुक्का मार दिया। विमान में देरी को लेकर एयरक्राफ्ट पायलट एक घोषणा कर रहे थे, जब यह घटना हुई. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह मामले में शिकायत दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.


Also Read:

Advertisement