Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Magh Mela 2024: आज से माघ मेला शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Magh Mela 2024: आज से माघ मेला शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

नई दिल्ली: प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े सालाना धार्मिक मेले की शुरुआत आज हो गई है. मकर संक्रांति के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ आज स्नान पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी की […]

Advertisement
Magh Mela 2024: आज से माघ मेला शुरू, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
  • January 15, 2024 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े सालाना धार्मिक मेले की शुरुआत आज हो गई है. मकर संक्रांति के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ आज स्नान पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी की धारा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान और सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही जौ एवं तिल गुड़ इत्यादि का दान भी किया जा रहा है. तकरीबन 55 दिनों तक चलने वाले माघ मेले की संगम तंबुओं का अलग शहर आबाद किया गया है. इस बार के माघ मेले को योगी सरकार साल भर बाद आयोजित होने वाले कुंभ के रिहर्सल के तौर पर आयोजित कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार न सिर्फ बढ़ाया गया है बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं।

3 लाख से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

मकर सक्रांति के मौके पर संगम पर सुबह 7 बजे तक 3 लाख से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके थे. इस मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम इस बार भी किए गए हैं. हालांकि मौसम का मिजाज आज काफी बिगड़ा हुआ है. एक तरफ कोहरा छाया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ घना कोहरा बर्फीली हवाएं चल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था में किसी तरह की कोई कमी नहीं नजर आ रही है. ठंड की परवाह किए बिना ही श्रद्धालुओं गंगा मैया के जयकारे लगाते हुए संगम की ओर बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement