• होम
  • दुनिया
  • Bomb Blast: पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका, 5 सेना के जवानों की मौत

Bomb Blast: पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका, 5 सेना के जवानों की मौत

नई दिल्ली: बलूचिस्तान के केच जिले के बुलेदा इलाके में एक सुरक्षा वाहन को टारगेट बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए. वहीं बताया जा रहा है कि केच घटना में गश्त के बाद गिलिसर चौकी पर लौटते समय सुरक्षा […]

Pakistan Bomb Blast
inkhbar News
  • January 15, 2024 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बलूचिस्तान के केच जिले के बुलेदा इलाके में एक सुरक्षा वाहन को टारगेट बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में 5 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए. वहीं बताया जा रहा है कि केच घटना में गश्त के बाद गिलिसर चौकी पर लौटते समय सुरक्षा बलों का वाहन सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आ गया।

इस बात की पुष्टि मकरान कमिश्नर सईद अहमद उमरानी ने की है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों का वाहन जब इलाके से गुजर रहा था तो सड़क किनारे लगाए गए एक आईईडी अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के बाद पाकिस्तानी सैनिकों से हमलावरों के साथ थोड़ी देर गोलीबारी भी हुई जो अंततः घटनास्थल से भाग गए।

उन्होंने बताया कि इससे अलग एक घटना में सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के उत्तरी वजीरिस्तान और डेरा इस्माइल खान जिलों में खुफिया जानकारी के आधारित दो अभियानों में अलग-अलग 4 आतंकवादियों को मार गिराया. वहीं आईएसपीआर ने कहा कि केपी में पहला ऑपरेशन उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली तहसील में हुआ, जहां गोलीबारी में 2 आतंकवादी मारे गए. इन आतंकवादियों की पहचान साजिद और कमांडर तब्बसुम उर्फ कादरमन के रूप में हुई है, जो सुरक्षा बलों पर हमलों सहित आतंकवाद के हर रूप में शामिल थे।