मुंबई: कांदिवली के 23 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

मुंबई: मुंबई के कांदिवली इलाके में एक 23 मंजिला इमारत में आज यानी सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के लिए कोशिशें जारी है. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी खबर […]

Advertisement
मुंबई: कांदिवली के 23 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां

Deonandan Mandal

  • January 15, 2024 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: मुंबई के कांदिवली इलाके में एक 23 मंजिला इमारत में आज यानी सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने के लिए कोशिशें जारी है. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी खबर नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को डोंबिवली इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. डोंबिवली के निकट खोनी पलावा के डाऊन टाऊन इमारत में शार्ट सर्किट होने की वजह से भीषण आग लग गई थी।

इसमें पांच से छह मंजिल की गैलरी जलकर खाक हो गई है. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है. इस इमारत में तीसरी मंजिल तक ही लोग रह रहे थे. आग लगने के बाद यहां रहने वाले सभी लोगों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिए थे।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

जानकारी आ रही है कि शॉर्ट सर्किट के वजह से यह आग लगी है. आग इतनी तेज थी कि बहुत जल्द ही ऊपरी मंजिल तक फैल गई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें इमारत से भंयकर आग की लपटे निकल रही हैं. खास बात यह रही कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर गाड़ियां लेकर पहुंचीं. इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement