मणिपुर/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर से आज अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की. वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM Biren Singh On Rahul Gandhi) ने राहुल गांधी की इस यात्रा पर कई सवाल खड़े किए. सीएम बिरेन ने कहा कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राहुल […]
मणिपुर/नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मणिपुर से आज अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की. वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM Biren Singh On Rahul Gandhi) ने राहुल गांधी की इस यात्रा पर कई सवाल खड़े किए. सीएम बिरेन ने कहा कि मणिपुर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राहुल गांधी को इस तरह की रैली और राजनीति नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल ने भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो यात्रा निकाली है.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM Biren Singh On Rahul Gandhi) ने कहा कि मणिपुर में अभी रैली करने का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मणिपुर के लोगों के जान माल की रक्षा करने और उनको ढांढस बंधाने का वक्त है. सीएम बीरेन ने कहा कि मणिपुर में हालात सुधर रहे हैं लेकिन हमें शक है कि राहुल गांधी इसको खराब करने या फिर इसमें गड़बड़ी करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आने पर हमको पूरी तरह से सतर्क रहना होगा. इसके साथ ही उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जब भी वो मणिपुर आते हैं तो कोई न कोई समस्या खड़ी करते हैं.
बता दें कि आज से मणिपुर से राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यात्रा को हरी झंडी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिखाई. यात्रा की शुरुआत राजधानी इंफाल से हुई. इस दौरान पार्टी ने कई वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हुए. बता दें कि ये यात्रा मणिपुर से 110 जिलों को पार करती हुए महाराष्ट्र तक पहुंचेगी.
Also Read: