नाइजीरिया: बम ब्लास्ट से 32 लोगों की मौत, 80 हुए घायल

नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी भाग में मंगलवार रात एक बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें 32 लोगों की मौत हो गई और अन्य 80 लोग घायल हुए हैं. ब्लास्ट रात करीब आठ बजे अदामावा राज्य की राजधानी योला में एक मोटर पार्क में हुआ.

Advertisement
नाइजीरिया: बम ब्लास्ट से 32 लोगों की मौत, 80 हुए घायल

Admin

  • November 18, 2015 3:40 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लागोस. नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी भाग में मंगलवार रात एक बम ब्लास्ट हुआ. इसमें 32 लोगों की मौत हो गई और अन्य 80 लोग घायल हुए हैं. ब्लास्ट रात करीब आठ बजे अदामावा राज्य की राजधानी योला में एक मोटर पार्क में हुआ. मौके पर सिक्युरिटी फोर्सेज पहुंच चुकी है. बचाव का काम जारी है.
 
ब्लास्ट की अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है. नाइजीरिया की रेड क्रॉस और नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (NEMA)ने इन धमाकों के पीछे आतंकी संगठन बोको हरम का हाथ होने का शक जताया है. एजेंसी ने बताया कि ब्लास्ट के वक्त यह जगह भीड़ से भरी हुई थी. राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के अधिकारी सादू बेलो ने ब्लास्ट में 32 के मरने और 80 लोगों के घायल होने की बात कही है.
 
IANS

Tags

Advertisement