Advertisement

Loksabha Election: राहुल गांधी ने किया खुलासा, नीतीश कुमार के नाम से ममता सहमत नहीं

नई दिल्लीः विपक्षी दलों के द्वारा इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार यानी 13 जनवरी को आम सहमति बन गई। वहीं, विपक्षी दलों की वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ममता बनर्जी नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने के […]

Advertisement
Loksabha Election: राहुल गांधी ने किया खुलासा, नीतीश कुमार के नाम से ममता सहमत नहीं
  • January 13, 2024 9:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः विपक्षी दलों के द्वारा इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर शनिवार यानी 13 जनवरी को आम सहमति बन गई। वहीं, विपक्षी दलों की वर्चुअल मीटिंग में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ममता बनर्जी नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने के पक्ष में नहीं हैं। इसके बाद नीतीश कुमार ने दावेदारी से नाम वापस ले ली। दूसरी तरफ वाम दलों ने कहा कि ममता राजी हो या ना हो, नीतीश कुमार को ही गठबंधन का संयोजक बनना चाहिए।

नीतीश कुमार पर लिया जाएगा फैसला

सूत्रों के मुताबिक अब नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाने का अंतिम फैसला उन पार्टियों से परामर्श करने के बाद लिया जाएगा, जिनके प्रतिनिधि बैठक में मौजूद नहीं थे। बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में आज इंडिया गठबंधन की मीटिंग हुई। इसमें जल्द से जल्द सीट बंटवारे पर फैसला करने पर बातचीत हुई। कुछ लोगों ने कहा कि गठबंधन का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे को करना चाहिए। इस पर सभी एकमत हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बताया है कि नीतीश कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

14 दलों के नेताओं ने बैठक में भाग लिया

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा कि हर कोई खुश है कि सीट-बंटवारे की बातचीत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही है। मैंने राहुल गांधी के साथ सभी दलों को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। बता दें कि इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी, तमिलनाडु के सीएम और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत 14 पार्टियों के नेता शामिल हुए थे।

ये नेता रहे बैठक से नदारद

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, सपा नेता अखिलेश यादव और शिवसेना (यूबीटी) चीफ उद्धव ठाकरे ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया। ममता बनर्जी ने बताया कि उन्हें बैठक की जानकारी देरी से मिली, इसलिए वह इसमें शामिल नहीं हो सकीं।

ये भी पढ़ेः

Advertisement