मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कभी राज्य में पार्टी का भविष्य कहे जाने वाले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने जा रहा है. बता दें कि मिलिंद राहुल गांधी के करीबी हैं और उन्हें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की टीम का सदस्य माना […]
मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कभी राज्य में पार्टी का भविष्य कहे जाने वाले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने जा रहा है. बता दें कि मिलिंद राहुल गांधी के करीबी हैं और उन्हें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष की टीम का सदस्य माना जाता था. मिलिंद देवड़ा ने शनिवार को कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने जा रहे हैं.
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही मिलिंद देवड़ा ने शिंदे गुट में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि वे कांग्रेस पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे. जानकारी के मुताबिक देवड़ा के साथ कुछ पूर्व नगरसेवक भी शिंदे गुट में शामिल होंगे. इसके साथ ही विधायक अमीन पटेल के भी कांग्रेस छोड़ने की संभावना थी, लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे.
बता दें कि मिलिंद देवड़ा कांग्रेस दिग्गज नेता रहे मुरली देवड़ा के बेटे हैं. मुंबई दक्षिण की लोकसभा सीट हमेशा से ही कांग्रेस के पास रही है और देवड़ा परिवार कई वर्षों से इस संसदीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. लेकिन इस सीट से मौजूदा सांसद उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत हैं. सावंत पिछले दो बार से यहां से सांसद हैं. माना जा रहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन में सीट बंटवारे के बाद यह सीट शिवसेना (यूबीटी) के खाते में जाएगी, जिसकी वजह से कांग्रेस से मिलिंद को टिकट मिलना मुश्किल था.
INDIA गठबंधन की बैठक में बड़ा फैसला, मल्लिकार्जुन खरगे को बनाया गया चेयरपर्सन