UP News: पशुओं का मीट होटल में सप्लाई करता था गैंग, पुलिस ने धर दबोचा

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो हाइवे पर बने ढ़ाबों और होटलों पर बेहद खतरनाक मीट सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल लोग पशुओं को पहले जहर देकर मारता था। उसके बाद मीट को होटलों और ढ़ाबों में सप्लाई करता था। पुलिस ने गिरोह में […]

Advertisement
UP News: पशुओं का मीट होटल में सप्लाई करता था गैंग, पुलिस ने धर दबोचा

Sachin Kumar

  • January 13, 2024 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो हाइवे पर बने ढ़ाबों और होटलों पर बेहद खतरनाक मीट सप्लाई करता था। पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल लोग पशुओं को पहले जहर देकर मारता था। उसके बाद मीट को होटलों और ढ़ाबों में सप्लाई करता था। पुलिस ने गिरोह में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पांच अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक हापुड़ पुलिस की नगर कोतवाली पु्लिस रामपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान पुलिस को दो गाड़ियां आती दिखाई दीं। पुलिस ने जब वाहनों को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पांच आरोपी मौके से फरार हो गए।

आरोपियों के कब्जे से 8 क्विंटल मांस और कारतूस बरामद

पुलिस ने दोनों आरोपियों के अलावा फरार शेखर ठेकेदार व उसके भाई विनय निवासीगण, चांद पहलवान, सौरव जाटव, भूषण ठेकेदार के साथ पांच अन्य के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम सहित 307, 429, आदि धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से भैंस का 8 क्विंटल मांस, पशु कटान के उपकरण, एक तमंचा, एक कारतूस और दो गाड़िया बरामद की हैं।

ये भी पढ़ेः

Advertisement