Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 695 Movie: राम जन्मभूमि आंदोलन पर आधारित फिल्म 695 पर बोले अखिलेंद्र मिश्रा, ‘हृदयस्पर्शी अनुभव था’

695 Movie: राम जन्मभूमि आंदोलन पर आधारित फिल्म 695 पर बोले अखिलेंद्र मिश्रा, ‘हृदयस्पर्शी अनुभव था’

नई दिल्ली: राम जन्मभूमि आंदोलन पर आधारित फिल्म सिक्स नाइन फाइव (695) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने फिल्म पर बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म सिक्स नाइन फाइव सन् 1992 से राम मंदिर के निर्माण तक के संघर्ष पर आधारित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस […]

Advertisement
695 Movie: राम जन्मभूमि आंदोलन पर आधारित फिल्म 695 पर बोले अखिलेंद्र मिश्रा, 'हृदयस्पर्शी अनुभव था'
  • January 12, 2024 10:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: राम जन्मभूमि आंदोलन पर आधारित फिल्म सिक्स नाइन फाइव (695) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस बीच अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने फिल्म पर बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म सिक्स नाइन फाइव सन् 1992 से राम मंदिर के निर्माण तक के संघर्ष पर आधारित है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कई महत्वपूर्ण तत्व दिखाए गए हैं.

क्या कहा अखिलेंद्र मिश्रा ने?

फिल्म सिक्स नाइन फाइव (695) पर बात करते हुए अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि 6 दिसंबर,1992 में राम मंदिर की जगह बनाए गए मस्जिद को विध्वंस किया गया था और 9 नवंबर को राम मंदिर बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. इसके बाद 5 अगस्त को पीएम मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया था. यही है सिक्स नाइन फाइव. ढाई घंटे की फिल्म में इतने लंबे संघर्ष को दिखा पाना मुश्किल था, इसलिए केवल मुख्य तत्व को इसमें दिखाया गया है.

‘हृदयस्पर्शी अनुभव था’

अखिलेंद्र मिश्रा ने कहा कि हम लोग अयोध्या में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और यह बहुत हृदयस्पर्शी अनुभव था. यह हमारे लिए काफी चैलेंजिंग भी था कि हम उसी जगह पर वहां घटित संवेदनशील घटना को रिक्रिएट कर रहे हैं. गर्मी भी एक चैलेंज थी. तापमान 42 डिग्री था, जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. बता दें कि यह फिल्म 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसे रजनीश बेरी और योगेश भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है.


Also Read:

Advertisement