Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • TRENDING VIDEO: ठंड में इस शख्स को मजे के चक्कर में लेने की देने पद गए, देखें वीडियो

TRENDING VIDEO: ठंड में इस शख्स को मजे के चक्कर में लेने की देने पद गए, देखें वीडियो

नई दिल्लीः भारत में इन दिनों काफी पड़ रही है की लोग घरों में रजाइयों(TRENDING VIDEO) में छुपकर बैठना पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सर्दियों का मजा लेने के लिए हिल स्टेशनों का मजा लेते हैं। हिल स्टेशनों पर इन दिनों खूब बर्फबारी हो रही है ऐसे में लोग […]

Advertisement
TRENDING VIDEO
  • January 11, 2024 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः भारत में इन दिनों काफी पड़ रही है की लोग घरों में रजाइयों(TRENDING VIDEO) में छुपकर बैठना पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सर्दियों का मजा लेने के लिए हिल स्टेशनों का मजा लेते हैं। हिल स्टेशनों पर इन दिनों खूब बर्फबारी हो रही है ऐसे में लोग बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। इसी दौरान इस शख्स को बर्फ में मजा लेना महंगा पड़ गया। क्योंकि बर्फ में ऊंचाई से फिसला यह शख्स फिसलता ही रह गया। इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी(TRENDING VIDEO) तेजी से वायरल हो रहा है।

करीब 100 मीटर हुआ स्लाइड

बता दें कि इस वायरल वीडियो में लोग(TRENDING VIDEO) सर्दियों का आनंद लेते हुए देख रहे हैं, तभी उस समय बर्फ पर एक महिला के साथ बैठा हुआ शख्स फिसल जाता है और वह करीब 100 मीटर स्लाइड करते हुए नीचे की ओर आने लगता है। उस दौरान बीच में एक दंपति भी बैठे होते हैं जिनके गोद में बच्चा होता है। यदि शख्स उन दोनों से टकरा जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। इंस्टाग्राम पर @shabdvini नाम के यूजर द्वारा अपलोड किए गए, वहीं इस वीडियो को अब तक करीब ढाई लाख से ज्यादा देखा गया है।

लोगों ने लिए मजे

जानकारी दे दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट भी देखने को मिल रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा कि अगर यह मैं होता तो शर्म से ही मर जाता…..। तो वहीं एक और व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा है कि मैं भी ऐसे ही गिरा था उसके प्यार में…… । वहीं एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि ये कौन सी ट्रेन है बहुत फास्ट भाग रही है।

ALSO READ:

Advertisement