Advertisement

Couple Beaten in Karnataka: हिंदू युवक संग होटल गई मुस्लिम महिला की पिटाई, बनाया वीडियो

नई दिल्ली/कर्नाटक: कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के हावेरी जिले के हनागल शहर में एक लॉज में घुसकर 6 हमलावरों ने कपल की पिटाई की है. कपल की गलती बस इतनी थी कि वो दोनों अलग-अलग धर्म के थे. हमलावरों ने इस पूरी घटना का वीडियो (Couple Beaten in […]

Advertisement
Couple Beaten in Karnataka: हिंदू युवक संग होटल गई मुस्लिम महिला की पिटाई, बनाया वीडियो
  • January 11, 2024 3:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली/कर्नाटक: कर्नाटक से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के हावेरी जिले के हनागल शहर में एक लॉज में घुसकर 6 हमलावरों ने कपल की पिटाई की है. कपल की गलती बस इतनी थी कि वो दोनों अलग-अलग धर्म के थे. हमलावरों ने इस पूरी घटना का वीडियो (Couple Beaten in Karnataka) भी बनाया है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रही युवती मुस्लिम धर्म की है और युवक हिंदू धर्म का बताया जा रहा है.

मारपीट का वायरल वीडियो

कमल के साथ मारपीट की इस घटना का वीडियो (Couple Beaten in Karnataka) खुद हमलावरों ने ही बनाया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर होटल के कमरे का दरवाजा खटखटाकर अंदर घुसते हैं और कपल को मारना शुरु कर देते हैं. युवती हमलावरों को देखकर अपना चेहरा ढकने लगती है और तभी हमलावर महिला को पीटना शुरु कर देते हैं. इस दौरान आरोपी महिला को गालियां भी दे रहे थे. आरोपियों ने वहां मौजूद युवक की भी लात घूंसो से जमकर पिटाई की.

मुस्लिम समुदाय के आरोपी

कपल ने इस मामले में पुलिस स्टेशन जाकर केस दर्ज करवा दिया, जिसके बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 7 जनवरी को कपल के साथ हनागल के नलहारा क्रॉस पर मारपीट की गई. अधिकारी ने बताया कि मुस्लिस समुदाय से आने वाले इन 6 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, अपहरण और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि मामले में 6 की गिरफ्तारी हुई है और अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है.


यह भी पढ़ें-

Advertisement